सीतापुर। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन रविवार को जिले के 66 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया। इस दौरान करीब 3600 मरीजों ने विभिन्न बीमारियों का इलाज करवाया। यह मेला शहर से लेकर ग्रामीण स्तर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा। सुबह के समय केंद्रों पर भीड़ नजर आई। वहीं दोपहर में सन्नाटा पसर गया। इस दौरान बुखार, खांसी, दमा, हृदय रोग, चर्म रोग व आंख से संबंधित बीमारियों के मरीज पहुंचे। चिकित्सकों ने इन मरीजों को प्राथमिक तौर पर इलाज किया। पांच दिन की दवा दी। साथ ही जिला अस्पताल व सीएचसी से जांच करवाने की बात कही। सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि मेले में मरीजों का बेहतर इलाज किया गया है। पीएचसी पर महज प्राथमिक जांच की ही सुविधा रहती है। जांच के लिए मरीज सीएचसी व जिला अस्पताल भेजे जाते हैं।