लहरपुर। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का निपुण आकलन जारी है। बृहस्पतिवार को क्षेत्र के 40 विद्यालयों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की टीमों ने आकलन किया। इस दौरान डेढ़ हजार छात्र-छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता को जांचा गया। इसके बाद एप से उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई। प्रत्येक न्याय पंचायत में पांच संकुल शिक्षक नामित हैं। उन्हें अपने विद्यालयों को 31 दिसंबर तक निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने का दायित्व दिया गया है। उसकी हकीकत जानने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद द्वारा टीमें भेज कर जांच कराई गई। बृहस्पतिवार को विभिन्न टीमों द्वारा 40 विद्यालयों के कक्षा एक से तीन तक लगभग 1,450 बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता की निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से ऑनलाइन जांच हुई। इसके बाद आख्या उच्च अधिकारियों को भेजी गई।