सीतापुर। मुख्य अभियंता ने बुधवार को नैपालापुर व हुसैनगंज में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान करीब 15 उपभोक्ता ऐसे मिले, जो निर्धारित क्षमता से अधिक बिजली का उपभोग कर रहे थे। इस पर मुख्य अभियंता ने नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंता को तत्काल लोड बढ़वाने के निर्देश दिए। मुख्य अभियंता विवेक अस्थाना बुधवार को नैपालापुर स्थित अपने कार्यालय पहुंचे। यहां पर अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार गुप्ता के साथ बैठक की। उन्होंने एकमुश्त समाधान योजना के तहत राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए।इसके बाद उन्होंने नैपालापुर व हुसैनगंज में स्थित प्रतिष्ठानों व घरों में जाकर बिजली की चेकिंग की। इस दौरान हुसैनगंज में 10 उपभोक्ताओं का लोड निर्धारित क्षमता से अधिक मिला। उपभोक्ता एक किलोवाॅट का कनेक्शन लेकर पांच किलोवाॅट का उपयोग कर रहे थे। इसी नैपालापुर में पांच उपभोक्ता अधिक बिजली उपभोग करते हुए मिले। इस पर अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार को तत्काल लोड बढ़वाने के निर्देश दिए।