सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र में गुटखा थूकने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने छात्र को चाकू मार दिया। इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अंबेडकरनगर मोहल्ला ब्लाॅक बी निवासी अनुराग वर्मा (17) जीआईसी में कक्षा-11 का छात्र था। मंगलवार रात उसके पिता मंजूलाल घर के पास खड़े थे। उन्होंने गुटखा खाकर अपने घर के पास ही थूक दिया। इसी दौरान मोहल्ले का नरेंद्र मोहन उर्फ लकी वहां आ धमका। बिना किसी बात के ही वह थूकने को लेकर विवाद करने लगा। इसी दौरान मारपीट होते देख अनुराग अपने पिता को बचाने के लिए दौड़ा। तभी आरोपी नरेंद्र मोहन घर से चाकू निकाल लाया और अनुराग के पेट में घोंप दिया। इससे किशोर मौके पर गिर गया। परिजनों ने आननफानन उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से गंभीर हालत में उसे लखनऊ रेफर कर दिया।