सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह बीते सोमवार को स्कूटी चला कर जिला अस्पताल तक आया था। उसकी मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस जांच कर रही है। क्षेत्र के आलमनगर निवासी आयुष शर्मा (26) के बाबा शिव नारायण लाल शर्मा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। उनकी मौत हो चुकी थी। सोमवार को आयुष की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह स्कूटी से जिला अस्पताल पहुंचा जहां उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। परिजनों ने आशंका जताई है कि जहां युवक काम करता है, वहां के लोगों ने उसे कुछ खिला दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया।