सीतापुर लोकसभा चुनाव से पहले शहर को नए कैंची पुल की सौगात मिल जाएगी। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने शनिवार को पुल निर्माण का निरीक्षण करते हुए इसके निर्देश दिए। मंत्री ने 20 जनवरी तक पुल का निर्माण पूरा करने के निर्देश राज्य सेतु निगम के अफसरों को दिए हैं। वहीं, लापरवाह इंजीनियरों के पेंच कसते हुए उन्हें फटकार भी लगाई। बता दें कि कैंची पुल का निर्माण अप्रैल में शुरू किया गया था। सरायन नदी पर 16 करोड़ 42 लाख 51 हजार रुपये की लागत से बनाए जा रहे कैंची पुल की लंबाई 90.23 मीटर है। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने शनिवार को पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता का खास ख्याल रखे जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। मंत्री ने कहा कि पुलों को बनाते समय या उपयोग के दौरान यदि कोई कमी आती है, या गुणवत्ता खराब मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।