जिले के गांजरी इलाके में रसूलपुर से मियांपुरवा तक खस्ताहाल सड़क के दिन अब बहुरने वाले हैं। इस 14 किलाेमीटर मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण को लेकर 29 करोड़ रुपये की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। पहली किस्त के रूप में 10.21 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। सड़क निर्माण जल्द शुरू कराने की कवायद लोक निर्माण विभाग ने शुरू कर दी है। इस सड़क के बनने से करीब 200 गांवों की तीन लाख आबादी का सफर सुगम होगा। रेउसा विकास खंड क्षेत्र के रसूलपुर से मियांपुरवा तक 14 किमी मार्ग वर्तमान में बेहद जर्जर है। सड़क जगह-जगह से उखड़ चुकी है। गड्ढों की वजह से इस सड़क पर आवागमन दूभर है। सड़क के पुनर्निर्माण की मांग काफी समय से की जा रही है। लोक निर्माण विभाग की ओर सड़क निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने सड़क निर्माण के लिए 29.17 करोड़ रुपये की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। जल्द कार्य शुरू कराने को लेकर 10.21 करोड़ रुपये पहली किस्त के रूप में अवमुक्त कर दिए गए हैं।