मुख्यमंत्री मोहन यादव 7 मार्च को चित्रकूट आ रहे हैं। जिनके प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा एवं एसपी सतना द्वारा अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल में साफ सफाई साज सज्जा करने के निर्देश दिए।

वाहनों की चोरी रोकने तथा वाहनों को एक विशिष्ट पहचान देने के लिए अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाए जा रहे हैं। 1 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगना अनिवार्य है। इस संबंध में 5 मार्च दिन मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से जिला न्यायालय परिसर सतना में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का शिविर आयोजित किया जा रहा है।

मैहर में प्रतिवर्ष होने वाले ख्यातिलब्ध उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह इस वर्ष 7 से 9 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन, स्थानीय आयोजन समिति मैहर एवं नागरिकों के सहयोग से संस्कृति विभाग और उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद के संयुक्त आयोजन में तीन दिवसीय समारोह की संगीत संध्या रात्रि 8 बजे से स्टेडियम ग्राउंड में प्रारंभ होगी। कार्यक्रम में सभी नागरिकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। 49वें उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह में देश के ख्यातिलब्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होंगी। प्रथम दिवस 7 मार्च की संगीत संध्या का शुभारंभ मैहर वाद्य वृन्द के वादन से होगा। इसके उपरांत मुंबई की सोनिया परचुरे एवं साथी कलाकारों द्वारा कथक नृत्य, इंदौर के गौतम काले द्वारा गायन, गाजियाबाद के अजय पी. झा द्वारा मोहन वीणा, गिरीडीह के केड़िया बंधु द्वारा सितार-सरोद की जुगलबंदी और स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेंगी। संगीत समारोह की द्वितीय संध्या 8 मार्च को मैहर वाद्य वृंद द्वारा वृंद वादन, वाराणसी के विशाल कृष्णा एवं साथी कलाकारों द्वारा कथक नृत्य, सागर के यश गोपाल श्रीवास्तव द्वारा गायन, कोलकाता के पंडित पार्थ बोस द्वारा सितार, दिल्ली की नबनीता चौधरी द्वारा गायन तथा स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। संगीत समारोह की तृतीय दिवस और आखिरी संध्या 9 मार्च को मैहर वाद्य वृदं द्वारा वृंद वादन, दिल्ली की अनुप्रिया देवताले द्वारा वायलिन, पंडित हरीश तिवारी द्वारा गायन, कोलकाता के उस्ताद साबिर खां, पंडित सुदीप चट्टोपाध्याय एवं शिराज अली खां द्वारा तबला, बांसुरी और सरोद की तिगलबंदी तथा नई दिल्ली के पंडित नवल किशोर मल्लिक द्वारा धु्रपद गायन और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में एक महिला क्या सोचती है... यह जानना बहुत दिलचस्प है.. चलिए तो हम महिलाओं से ही सुनते हैं इस खास दिन को लेकर उनके विचार!! आप अपने परिवार की महिलाओं को कैसे सम्मानित करना चाहेंगे? महिला दिवस के बारे में आपके परिवार में महिलाओं की क्या राय है? एक महिला होने के नाते आपके लिए कैसे यह दिन बाकी दिनों से अलग हो सकता है? अपने परिवार की महिलाओं को महिला दिवस पर आप कैसे बधाई देंगे... अपने बधाई संदेश फोन में नम्बर 3 दबाकर रिकॉर्ड करें.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा पशुओं को संतुलित आहार देने और समय- समय पर डॉक्टरी सलाह लेने के बारे में बता रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

7 को चित्रकूट आएंगे मुख्यमंत्री मोहन यादवः पीएम मोदी करेंगे स्वदेश दर्शन योजना के कार्यों का वर्चुअली शिलान्यास

Transcript Unavailable.

एडीआर संस्था ने अपनी एक और रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में राजनीतिक पार्टियों की कमाई और खर्च का उल्लेख है। यह रिपोर्ट बताती है कि कैसे राजनीतिक पार्टियां अपने विस्तार और सत्ता में बने रहने के लिए बड़े पैमाने पर खर्च करती हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक देश के सबसे बड़े सत्ता धारी दल ने बीते वित्तीय वर्ष में बेहिसाब कमाई की और इसी तरह खर्च भी किया। इस रिपोर्ट में 6 पार्टियों की आय और व्यय के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सीपीआई एम और बीएसपी और एनपीईपी शामिल हैं। दोस्तों, *---- आपको क्या लगता है, कि चुनाव लडने पर केवल राजनीतिक दलों की महत्ता कितनी जरूरी है, या फिर आम आदमी की भूमिका भी इसमें होनी चाहिए? *---- चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई खर्च की सीमा के दायेंरें में राजनीतिक दलों को भी लाना चाहिए? *---- सक्रिय लोकतंत्र में आम जनता को केवल वोट देने तक ही क्यों महदूद रखा जाए?

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.