राशन कार्ड योजना देश भर के ऐसे व्यक्तियों के लिए संचालित करवाई जा रही है जो अपने परिवार के भरण पोषण हेतु खाद्यान्न की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं एवं उनके परिवार के लिए इस महंगाई के दौर में अपना खर्च चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस योजना के जरिए व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाए जाते हैं तथा उनके लिए राशन कार्ड के आधार पर मुफ्त रूप से सरकारी दुकानों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के खाद्यान्न पदार्थ प्रदान करवाए जाते हैं। केंद्र सरकार के द्वारा हर वर्ष राशन कार्ड योजना के तहत नए परिवारों के लिए जोड़ा जाता है तथा जो परिवार इस योजना के तहत पात्र होते हैं उनके लिए राशन कार्ड उपलब्ध करवाए जाते हैं। हर वर्ष की तरह 2024 के अंतर्गत देश ऐसे कई परिवारों के व्यक्तियों द्वारा राशन कार्ड प्राप्त करने हेतु आवेदन किया गया है जो सरकार के द्वारा खाद्यान्न व्यवस्था का लाभ उठाना चाहते हैं। 2024 के अंतर्गत राशन कार्ड के सभी आवेदक व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है कि राशन कार्ड योजना के जरिए जिन व्यक्तियों की राशन कार्ड आवेदन स्वीकृत किए गए हैं उनकी लाभार्थी सूची को जारी करवा दिया गया है। राशन कार्ड लिस्ट में जिन-जिन व्यक्तियों के लिए राशन कार्ड प्रदान करवाए जाने है वे जारी की गई सूची में विवरण चेक कर सकते हैं।