अतिथि देवो भव' की भारतीय संस्कृति और परंपरा का निर्वाह करते हुए रेलवे ने एक विदेशी महिला पर्यटक का दिल जीत लिया। सतना में रेलवे के अतिथि सत्कार से जापानी सैलानी इस कदर अभिभूत हुई कि वह अपनी अभिव्यक्ति छिपा नहीं सकी। उसने रेलवे स्टेशन की कमेंट बुक पर अपने विचारों को शब्द देते हुए लिखा' थैंक यू फ्रॉम जापान'। जापानी पर्यटक के इस स्पेशल कमेंट ने रेलवे को गौरवान्वित किया है।दरअसल, जापान से भारत भ्रमण पर आई 22 वर्षीय महिला पर्यटक अयाका को खजुराहो से आ कर सतना रेलवे स्टेशन से जलगांव के लिए ट्रेन पकड़नी थी। उसका रिजिर्वेशन हावड़ा-मुंबई मेल में था। लेकिन जब तक वह स्टेशन पहुंच पाती ट्रेन प्लेटफॉर्म छोड़ चुकी थी। ट्रेन छूट जाने से अयाकापर इधर-उधर भटकने लगी। वह डिप्टी स्टेशन मास्टर के कार्यालय पहुंची और उसने अपनी परेशानी बताना शुरू किया। लेकिन अयाका और रेल अफसरों के बीच अयाका की जापानी भाषा बड़ी बाधा बन गई। $7/250 इसके बाद डिप्टी स्टेशन मास्टर ने वाणिज्य प्रबंधक अवध गोपाल को भी बुलाया लेकिन वे भी अयाका की भाषा समझ नहीं पा रहे थे जिसके कारण चाह कर भी रेल अफसर उसकी मदद नहीं कर पा रहे थे। लेकिन आखिर रास्ता तलाश ही लिया गया। गूगल ट्रांसलेटर दोनों के बीच भाषाई सेतु बना और रेल अफसरों ने अयाका की बात को न केवल गूगल ट्रांसलेटर के जरिए समझा बल्कि अपनी बात से उसे अवगत करा कर राहत भी दिलाई।