मध्यप्रदेश राज्य के जिला सतना से फिरोज बागी ,की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राम कुमार विद्यार्थी से हुई। राम कुमार विद्यार्थी यह बताना चाहते है कि पहले कई नेताओं ने यह प्रयास किया गया था की आपराधिक प्रवृत्ति के लोग संसद में नहीं पहुंचे , लेकिन इसके बाउजूद भी कई सांसद आपराधिक प्रवृत्ति के चुन कर आते है। जबकि एसा नहीं होना चाहिए। इसको रोकने के लिए जनता को सोच समझ कर वोट करना चाहिए। आपराधिक प्रवृत्ति के संसद के कारण क़ानून व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ता है। एसे सांसद को पार्टियों के द्वारा चुनाव के वक़्त टिकट नहीं मिलना चाहिए।