सतना. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने एक आदेश में प्रदेश के सभी किसानों को अपने भूमि के खसरा को समग्र आईडी से लिंक कराने का निर्देश दिया है. इस आदेश के तहत सभी किसान साथियों को अपने समग्र आईडी से खसरा को लिंक करना अनिवार्य है. किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए सरकार ने प्रदेश के सभी सीएससी केंद्र और एमपी ऑनलाइन कियोस्क संचालकों को समग्र आईडी में खसरे को लिंक करने आदेश जारी किए हैं. अगर आपने अभी तक अपनी समग्र आईडी से खसरा को लिंक नहीं कराया है, तो तुरंत ये काम करा लें, अन्यथा सम्मान निधि मिलने में रुकावट पैदा हो सकती है. इस काम से पीएम किसान सम्मान निधि, फ़सल विक्रय रजिस्ट्रेशन जैसी तमाम योजनाओं में आने वाली रुकावटों से भी बच सकेंगे. इसके लिए आपको अपने घर के नजदीक किसी भी सीएससी केंद्र और एमपी ऑनलाइन कियोस्क में जाना होगा. वहां जाकर खसरा लिंक करवा सकते हैं.