*जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना* *समाचार* *पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आज सतना आयेंगे* सतना 4 फरवरी 2024/प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल 5 फरवरी को सतना के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री श्री पटेल दादपुर जिला दमोह से प्रस्थान कर अपरान्ह 4 बजे सतना पहुंचकर भरहुत नगर में पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। इसके उपरांत सायं 6 बजे रीवा माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के निर्देशानुसार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी को सतना जिले के 60 और मैहर जिले के 32 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की। जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में जिले से कक्षा 10वीं के 29 हजार 624 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। बोर्ड परीक्षा के आयोजन की संपूर्ण कार्यवाही माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए की गई है। 5 फरवरी को मौसम ठंडा था और कोहरा छाया हुआ था जिसके कारण छात्र-छात्राओं को गर्म कपड़ों का सहारा लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचना पड़ा। निर्धारित समय सुबह 8:00 बजे से पहले ही परीक्षार्थी अपने-अपने केंद्रों में पहुंचने लगे थे। परीक्षा कक्षा में प्रवेश के पहले शिक्षकों द्वारा सभी छात्र-छात्राओं की तलाशी ली गई और उनके पास पाए गए अनावश्यक दस्तावेज या अन्य सामग्री बैक वगैरा परीक्षा केंद्र के बाहरी रखवा दिया गया था। आज पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित इस परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी या नकल का प्रकरण सामने नहीं आया है। कई परीक्षार्थियों ने मोबाइल वाणी के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि परीक्षा कच्छ में उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा है। मौसम ठंडा होने के बाद भी परीक्षार्थियों के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिली। जिलेभर में शांतिपूर्वक ढंग से परीक्षा संपन्न कराई गई।