नमस्कार, आज बुधवार 31 जनवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें।  मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गेहूं की खरीदी के लिए 5 फरवरी से पंजीयन शुरू होने जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने वादा किया था कि सरकार गेहूं को 2700 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदेगी, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार अपना वादा भूल गई है। इसे लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधा है।कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर साबित किया है कि वह चुनाव के लिए झूठे वादे करती है और चुनाव के बाद उन वादों से मुकर जाती है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने ₹2700 प्रति कुंतल गेहूं खरीदने की घोषणा की थी लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि गेहूं खरीदी के लिए जो आदेश जारी हुआ है, उसमें गेहूं का एमएसपी 2275 रुपए रखा गया है।'  बुरहानपुर में मंगलवार को आदिवासियों ने बड़ा प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन युवा आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता अंतराम अवासे पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में था। अवासे अवैध कटाई और लकड़ियों की तस्करी के मामलों के खिलाफ लगातार सक्रिय रहे हैं। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ प्रशासन ने गलत आरोप लगाए हैं। प्रदर्शन करने पहुंचे JADS संगठन के लोगों प्रशासन पर जानबूझकर अवासे को फसाने के लिए गलत तरीके से कार्रवाई का आरोप लगाया है।  केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को जबलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में 2,327 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक गांव, गरीब, मजदूर और किसान समृद्ध नहीं होंगे, तब तक देश का विकास नहीं होगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर में अपने संबोधन में कहा, 'विकास के लिए चार चीजें जरूरी हैं। मोटर, पावर, ट्रांसपोर्ट और कम्यूनिकेशन। अमेरिका धनवान है, इसके कारण वहां के रास्ते अच्छे नहीं हुए, बल्कि वहां के रास्ते अच्छे हैं इसलिए अमरीका धनवान है। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप के ज़रिए अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी