नमस्कार, आज मंगलवार 23 जनवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें। __ सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रदेश में माहौल उत्सव की तरह रहा। मंदिरों में दिनभर पूजा अर्चना होती रही और शाम को ज्यादातर इलाकों में दीपावली की तरह माहौल रहा। उज्जैन के महाकाल मंदिर में जहां एक लाख दिए जलाए गए तो वहीं इंदौर के प्रसिद्ध पित्र पर्वत पर इस अवसर पर 21000 दिए जलाए गए। लोगों ने अपने घरों में भी दीपक जलाए और आतिशबाजी की। राजनेता भी इसमें पीछे नहीं रहे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसे एक बड़ी जीत बताया और कहा कि 500 वर्ष बाद भगवान राम अपनी नगरी लौट पाए हैं वहीं प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने भोपाल के कार्यालय में धार्मिक आयोजन भी किए। आम लोगों के मुताबिक यह भले ही एक धार्मिक तौर पर महत्वपूर्ण दिन रहा हो लेकिन इसका राजनीति पर प्रभाव पड़ना भी तय नजर आ रहा है। __अयोध्या में 22 जनवरी को राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर देशभर में हिंदू धर्म के लोगों में जश्न का माहौल है। ग्राहकों ने बड़े शुभ मुहूर्त में खरीदी करने के लिए बड़े पैमाने पर बुकिंग कराई। वहीं, महिलाओं ने शुभ मुहूर्त को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने पतियों की सहमति से डिलीवरी डेट से पहले ही ऑपरेशन कराकर बच्चों को जन्म दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश के इंदौर में अभिजीत मुहुर्त में इंदौर में दो सौ से ज्यादा डिलीवरी हुई। __राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर माहौल व्यापार के लिहाज से भी जोरदार रहा। इंदौर जिले की ही बात करें तो यहां करीब 35 करोड रुपए के वाहनों की बिक्री हुई। यहां तकरीबन 1800 नए वाहन खरीदे गए हैं। इनमें तकरीबन 1500 कर और 300 दो पहिया वाहन शामिल है। आरटीओ की जानकारी के मुताबिक इंदौर में अब तक 30 लाख से अधिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है ऐसे में इस शहर में आबादी के लिहाज से वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो वायु प्रदूषण को लेकर चिंतित भी करती है। __मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राम मंदिर निर्माण पर हुए आयोजन को राजनीतिक मंच बनाने का आरोप लगाते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा है कि राम मंदिर पर राजनीति धार्मिक स्वतंत्रता और सनातनी परंपराओं के साथ खिलवाड़ है। __ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को गुना जिले के दौरे पर थे। सिंधिया यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने जिला कलेक्टर और एसपी को मंच फटकारा। सिंधिया ने जिले के कलेक्टर और एसपी को जनता के सामने फटकार लगा दी। दरअसल, सिंधिया जैसे ही मंच पर बोलने के लिए उन्हें एसपी और कलेक्टर मंच पर दिखाई नहीं दिए। सिंधिया इस बात से नाराज हो गए। कहा जा रहा है कि सिंधिया को पहले भी शिकायत मिली थी कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में कई प्रशासनिक अधिकारी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप के ज़रिए अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। और एक सामुदायिक मीडिया के नाते हम आपसे उम्मीद करते हैं कि एक नागरिक के तौर पर अपनी बात खुल करेंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी