सतना सांसद गणेश सिंह से मिलकर अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौप कर कचेहरी परिसर सिविल लाइन सतना में अधिवक्ताओं की बैठक व्यवस्था, शौचालय, पार्किंग को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत विकसित करने की मांग की।अधिवक्ता आदित्य मिश्रा व रजिन्दर पाल शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की अधिवक्ताओं के हित में विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर कचेहरी परिसर सिविल लाइन सतना को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल कर विधि व्यवसायरत अधिवक्ताओ को होने वाली समस्याओं के निदान हेतु आज सांसद जी को ज्ञापन सौंपा गया। अधिवक्ता श्री आदित्य मिश्रा ने बताया कि कचहरी परिसर में महिला अधिवक्ताओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लेकिन उनके बैठक हेतु समुचित व्यवस्थाएं नहीं है, एवम वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ताओं के लिए समुचित बैठक व्यवस्था नहीं है।बरसात के दिनों में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण विधि व्यवसायरत अधिवक्ताओं को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। गर्मी के दिनों में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था न होने के कारण अधिवक्ताओं को बहुत कठिनाई होती है। पार्किंग सुविधा ना होने की वजह से कचहरी परिसर की रोड में जाम जैसी स्थिति निर्मित रहती है। सांसद जी ने बड़ी गंभीरता से सभी बातों को सुना ज्ञापन स्वीकार करते हुए उन्होंने यह आश्वासन दिया कि वह इस मामले को स्वयं देखेंगे तथा यथासंभव विकास के कार्य जल्द से जल्द करवाएंगे। ज्ञापन में करीब 400 अधिवक्ता ने हस्ताक्षर किए।अधिवक्ता आदित्य मिश्रा व रजिन्दर पाल शर्मा ने जिला अधिवक्ता संघ सतना के सभी सदस्यों की ओर से सतना सांसद को धन्यवाद दिया।