ग्राम पंचायत बरेहटा में मलेरिया रोग के संक्रमण से बचाने के लिए कीटनाशक दवायुक्त दो सौ पंचास मच्छरदानीयो का हुआ नि:शुल्क वितरण रीठी तहसील क्षेत्र अंतर्गत मच्छरदानीयो का निशुल्क वितरण हुआ। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
चुनावी बॉंड में ऐसा क्या है जिसकी रिपोर्ट सार्वजनिक होने से बचाने के लिए पूरी जी जान से लगी हुई है। सुप्रीम कोर्ट की डांट फटकार और कड़े रुख के बाद बैंक ने यह रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी, अब चुनाव आयोग की बारी है कि वह इसे दी गई 15 मार्च की तारीख तक अपनी बेवसाइट पर प्रकाशित करे।
आज की कड़ी में हम सुनेंगे की सोशल मीडिया के द्वारा कैसे हमारी जानकारीयां कहीं और भी जा रही होती है
लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में होंगे लगभग आठ लाख से अधिक के विकास कार्य, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड के वरिष्ठ नागरिक पुरुषोत्तम चक्रवर्ती से कराया भूमिपूजन कटनी। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद सरला संतोष मिश्रा एवं एमआईसी सदस्य लोक निर्माण विभाग डॉ रमेश सोनी की उपस्थित में लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में होने जा रहे सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण विकास कार्य का भूमि पूजन वार्ड के वरिष्ठ नागरिक पुरुषोत्तम चक्रवर्ती से कराया। भूमि पूजन के अवसर पर एमआईसी सदस्य सुभाष साहू, बीना बैनर्जी, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, ठेकेदार नंदकिशोर दुबे, श्याम यादव, प्रतिक्षा मिश्रा, संतोष मिश्रा, अतुल बरमान, पवन बर्मन, पवन चक्रवर्ती, हीरालाल विश्वकर्मा, आभा साहू, सुरेंद्र विश्वकर्मा, साक्षी मिश्रा, भगवानदास बर्मन, अशोक साहू, जगधर चक्रवर्ती, सुरेश चक्रवर्ती, विक्की चक्रवर्ती, सरोज चक्रवर्ती, गुलाब बाई बर्मन, जूही साहू, शांति विश्वकर्मा, अनुज चक्रवर्ती, वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति रही
कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी पहुंचकर व्यवस्थाओं के संबंध में दिये निर्देश, लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कटनी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य मे बुधवार देर शाम कृषि उपज मंडी पहरूआ पहुंचकर यहां की व्यवस्थाओं और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन भी मौजूद रहे कलेक्टर श्री प्रसाद ने यहां की कृषि उपज मंडी मे ई.व्ही एम मशीनों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से बाउन्ड्रीवाल की मरम्मत सहित उत्तम प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिए।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विभिन्न विभागो में पदस्थ कर्मचारियों को शासकीय कार्याे का संपादन और भी बेहतर तरीके से करने व योजनाओं का सफल क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोकसेवकों को समय-सीमा की बैठक के दौरान प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किये जाने का नवाचार किया गया है।
जिला प्रशासन ने आज बुधवार को सुभाष चौक स्थित देश भंडार प्रतिष्ठान से 1 करोड़ रूपये की बकाया भू- राजस्व राशि की वसूली की साथ ही शेष बकाया राशि जमा करने के लिए डेढ़ माह की मोहलत दी गई कलेक्टर अवि प्रसाद ने बीते रविवार को अवकाश दिवस मे वित्तीय वर्ष समाप्ति के मद्देनजर राजस्व वसूली की समीक्षा कर वसूली कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए थे कलेक्टर के निर्देश के बाद जिले भर में इसके लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है
कलेक्टर श्री प्रसाद ने ली समय-सीमा की बैठक, विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु दिये दिशा- निर्देश कटनी। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को को आयोजित समय- सीमा की बैठक में कलेक्टर अवि प्रसाद ने शसकीय योजनाओं एवं समय-सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा कर प्रशासनिक कार्या और जनहित के कार्या में प्रगति लाने के निर्देश अधिकारियों दिये।
माधव नगर बाबा नारायण शाह वार्ड में लगभग एक करोड़ की लागत से हो रहा डामरीकरण कार्य, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचकर किया निरीक्षण कटनी महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने स्थानीय पार्षद श्याम पंजवानी के साथ बाबा नारायण शाह वार्ड में हरे माधव दरबार के सामने चल रहे डामरीकरण कार्य का किया
शिवाजी वार्ड में होंगे 20 लाख से अधिक के विकास कार्य, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड के वरिष्ठ नागरिक राम लाल यादव से कराया भूमिपूजन, स्थानीय निवासियों ने किया महापौर का पुष्प गुच्छ से स्वागत कटनी को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा स्थानीय पार्षद प्रभा गुप्ता, एमआईसी सदस्य लोक निर्माण विभाग डॉ रमेश सोनी की उपस्थिति में शिवाजी वार्ड में होने जा रहे