Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

अजयगढ़। पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा थोटा द्वारा बढ़ती चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए चोरियों का खुलासा करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह एवं प्रभारी एसडीओपी अजयगढ़ राजेन्द मोहन दुबे के मार्गदर्शन में थाना अजयगढ़ में एक टीम का गठन किया गया। फरियादी हसीब खान की मोटर साइकिल होरी होण्डा स्प्लेण्डर एमपी 35 एमई 2570 कीमती 6 फरवरी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। उक्त मामले में आरोपी प्रमोद कुमार उर्फ पिल्ला पिता शिवचरन सोनकर निवासी ग्राम तरहटी मोहल्ला कलींजर से पूंछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना दिनांक को मोटर साइकिल चोरी करना बताया आरोपी के मेमो. के आधार पर चुराई हुई मोटर साइकिल आरोपी के सह आरोपी बाबू यादव के घर से जप्त की गई व आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार दिनांक फरियादी अमित जड़िया की दुकान से दीवार तोड़कर 2 समर्सियल पम्प एवं दो बंडल तार तथा एक लोहे की पुल्ली अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। विवेचना दौरान आरोपी मुकीम राईन उर्फ फिरदोस उम्र 21 साल निवासी रामलीला मैदान के सामने अजयगढ को दस्तयाब कर पूंछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के मेमो. के आधार पर आरोपी के घर से चुराया हुआ सामान आरोपी के पेश करने पर जप्त किया गया। व आरोपी को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त दोनो गिरफ्तार सुदा आरोपियो को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक बीएल पाण्डेय इंचार्ज थाना प्रभारी अजयगढ़, प्र. आर. शंकर प्रताप सिंह, आर. नरेन्द अहिरवार, प्रदीप हरदेनिया सुशील मिश्रा, भूरी सिहं, शिवप्रताप सिंह, अरूण प्रताप सिंह, अश्वनी अनुरागी एवं सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल सिंह एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है।

बस्ती दीदी मेरा नाम रजनी मिश्रा है पन्ना मोबाइल वानी से मैं रजनी मिश्रा बोल रही हूँ मैं ग्रामचंद्रनगर दीदी आई हूँ आपका नाम पन्नी मिश्रा है आपकी क्या समस्या है विराइसराय में लगा पकड़ो उन्हें लगा होल है

रसीलपुर मार्ग पर बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो जाने का घटनाक्रम सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूपेंद्र पिता खिलान अहिरवार उम्र 30 वर्ष निवासी बरखेड़ा चैन जो की अपने गांव वापस जा रहा था कि रसलपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर गिर गया, जिसे निजी वाहन से सिविल अस्पताल हटा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार उपरांत हालत गंभीर होने के चलते 108 वाहन से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है!

मड़ियादो बस स्टैंड पर लगे बिजली पोल की केबिल लाइन में लगातार आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं, पिछले दिनों आग लगने के बाद मड़ियादो बिजली सब स्टेशन अमले द्वारा सुधार कार्य और केबिल बदले जाने के बाबजूद आज शुक्रवार सुबह केबिल में शॉर्ट सर्किट से फिर आग लग गई.. केबिल मे आग लगते ही ब्लास्ट के साथ चिंगारियां गिरने लगी,गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने बिजली अमले को सूचना देकर बिजली सफ्लाई बंद कराई, सूचना पर बिजली अमला मौके पर पँहुचा और सुधार कार्य जारी है!

Transcript Unavailable.

देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तन्हाई ग्राम के पास मधेश्वरा धाम में बसंत पंचमी के दूसरे दिन मेला लगता है जिसमें मेला में बाहर से भी लोग खरीदी करने के लिए आते हैं भारी संख्या में जेब काटते समय लोगों ने पकड़ा जेब कतरों को तो पूछने पर पहले कर बताते रहे की कचनार के हैं फिर बाद में गुनोर और बाद में दमोह बताने लगे सही पता नहीं बताया चोरों ने मेला में मौजूद लोगों ने बताया कि हमारे साथियों के जब जेब काटे थे तो हमने पकड़ लिया और यह चार लोगों का ग्रोह बताया जा रहा है जिसमें एक को भीड़ ने पकड़ लिया और तीन भाग निकले मौके पर वहीं देवेंद्र नगर पुलिस को सूचना दी तो मौके पर 100 नंबर पहुंची और उसको साथ में ले गई मेल पर जाने वाले लोगों को रहना चाहिए सावधान आगे पता सही पुलिस द्वारा ही लगाया जा सकता है किया है कहां के हैं और क्यों जब काट रहे थे इसका पता आने वाले समय में ही पता चल पाएगा

ד पन्ना पुलिस द्वारा अवैध शराब का भण्डारण करने वाले 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार 2 आरोपी के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब 67 लीटर कीमती करीब 13400 रूपये की जप्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अवैध शराब का निर्माण, विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन एवं समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में जिले के समस्त थानो में पुलिस टीमों का गठन किया गया है । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी शाहनगर उनि सुयश पाण्डेय को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मरहा का काफी मात्रा में न अवैध रूप से कच्ची महुआ देशी 5 शराब का भंडारण कर अपने घर के आँगन में बेचने के लिए रखा है। गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार उक्त संदेही व्यक्ति के घर जाकर देखा गया । मौके पर पुलिस टीम को संदेही के आंगन में पांच डिब्बें रखे दिखे । पुलिस टीम को देखकर संदेही व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया । पुलिस टीम द्वारा आंगन में रखे डिब्बों को चेक कराया गया तो उक्त ऑल वेदर देश भक्ति जन सेवा पुलिस थाना शाहनगर जिला:- पन्ना (म.प्र.) PN-20 उनि मेघा मिश्रा, उनि संतोष मसराम, सउनि भैयामन सिंह, सउनि अवधराज उईके, प्र. आर ईद उल बक्श, जयपाल, आर.बृजेंद्र पायक, रविन्द्र अहिरवार, नितेश असाटी सभी डिब्बो में कुल 67 लीटर अवैध हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ की देशी शराब पाई गई । पुलिस टीम द्वारा उक्त अवैध शराब को जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना शाहनगर में अपराध, बृजेंद्र अहिरवार, विनोद डाबर, क्रमांक 44 / 24 धारा 34 (2) बृजभान बागरी, सैनिक दिनेश आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया साहू, छोटेलाल का सराहनीय जाकर विवेचना में लिया गया । योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहनगर उनि सुयश पाण्डेय,

Transcript Unavailable.