आज बरही थाना क्षेत्र के सिजहरा गांव के पास तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर होने से मो.अरहान पिता इकरार उम्र 12 साल, इस्सू दो लोग घायल हो गए हैं जिन्हें बरही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अरहान का एक पैर फेक्चर हो गया है डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।