बाहिरघटा मोड़ पर ग्रामीणों के साथ रेत माफिया के गुर्गो ने की मारपीट 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, मौके पर पहुंची बरही पुलिस आपको बता दे कि आज बरही थाना क्षेत्र के बाहिरघटा मोड़ के पास रेत माफियया के गुर्गो ने मारपीट किया है इस दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है वहीं बरही पुलिस मौके पर पहुंची है। जानकारी अनुसार गांव के मोलई रजक नरोत्तम राजकुमार बाहिरघटा मोड़ पर बैठे 50 से 60 रेत माफिया के गुर्गे वाहन मे आये और ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट किये इस दौरान मलाई रजक और नरोत्तम का पैर हाथ फेक्चर हो गया है घटना कि सुचना पर बरही पुलिस मौके पर पहुंची है घायलों को बरही अस्पताल मे भर्ती कराया है।