ग्राम मंझग़ाय में सड़क क्रॉस कर रहे 8 वर्षीय मासूम को बाइक सवार ने मारी टक्कर। प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना किया रेफर। ग्राम मंझग़ाय में सड़क क्रॉस कर रहे एक 8 वर्षीय मासूम को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे 8 वर्षीय मासूम का पैर बुरी तरह टूट गया। बताया जा रहा है कि शिवांश यादव उम्र 8 वर्ष निवासी मंझग़ाय जो अपनी कोचिंग जा रहा था तभी सड़क क्रॉस करने के द्वारा उसे अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार घटना के बाद बाइक सवार युवक उसे लेकर जिला चिकित्सालय पन्ना ला कर भर्ती करवाया और बच्चे के परिजनों को यह बात कहकर चला गया कि गिरकर बच्चा घायल हो गया है लेकिन बच्चे के होश में आने के बाद उसने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी फिलहाल उसका उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है