कटनी कलेक्टर ने स्लीमनाबाद सहित तीन हायर सेकेण्ड्री स्कूलों का किया औचक निरीक्षण 4 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस किया जारी कटनी जिले के कटनी कलेक्टर ने नौनिहालों का भविष्य संवारने की मुहिम में जुट गये है उन्होंने आज सोमवार को तीन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा परिणामों को सुधारने मिशन 45 के तहत तय कार्ययोजना पर अमल की हिदायत दी कलेक्टर ने बेहतर अध्यापन कार्य के लिए जहां दो अतिथि शिक्षकों की सराहना की वहीं पाठ्य पुस्ताकों के वितरण में कोताही पर 4 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए कलेक्टर ने छात्रों से 15 जनवरी तक कड़ा परिश्रम कर पढ़ाई में जुटने की समझाइश दी।