वरिष्ठ नागरिक आश्रय गृह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार गत दिवस शहर के वरिष्ठ नागरिक आश्रय गृह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भावना साधौ ने दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर अपने उद्बोधन के दौरान वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित सभी कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उनका निरंतर प्रयास रहता है कि न्यायालयीन समय से कुछ समय निकालकर वरिष्ठजनों के बीच बिताकर उनके चेहरे पर खुशी ला सकें। जिला न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वरिष्ठजनों के लिए संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन पर सभी वरिष्ठजनों का सम्मान कर गर्म कपड़े और खाद्य सामग्री का वितरण भी किया गया। शिविर में विशेष न्यायाधीश आर.पी. सोनकर, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सुरेशचन्द्र पाल, जिला न्यायाधीश इन्द्रजीत रघुवंशी, सिविल जज शिवराज सिंह गवली, मोहित बड़के, निधि शाक्यवार, प्रीतम शाह, श्वेता रघुवंशी, जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते सहित डॉ. दुर्गा त्रिपाठी, देवीदीन अहिरवार, प्रशांत कुशवाहा, लोकेन्द्र सिंह, खुर्शीद अहमद भी शामिल हुए।