एक लंबे समय से कचहरी का रोल निभा रही पन्ना का ऐतिहासिक महेंद्र भवन में इन दिनों वीरानियां छाई हुई हैं। जबसे नई अदालत का इंद्रपुरी कॉलोनी बायपास रोड में शुभारंभ हुआ है।तभी से यहां वीरानियां बढ़ी है। हाल ही में राजस्थान कि एक कंपनी को इस इमारत की जिम्मेदारी मिली है। वह कंपनी इसे एक शानदार होटल में बदलने के कार्यों में जुटी हुई है।