घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा हुई गायब उमरियापान थाना क्षेत्र का मामला कटनी जिले के उमरियापान थाना क्षेत्र अंतर्गत घर से स्कूल के लिए निकली एक छात्रा गायब हो गई छात्रा घर वापस नहीं लौटी इससे छात्रा के परिजन परेशान हैं परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक उमरियापान थाना क्षेत्र की एक 17 वर्षीय छात्रा घर से उमरियापान स्कूल के लिए आई थी जो शाम को घर नहीं पहुँची। परिजन परेशान हुए और आसपास के क्षेत्र व नाते रिश्तेदारों में खोजबीन की लेकिन छात्रा का कहीं भी पता नहीं चला थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कक्षा 11वी छात्रा जो घर से स्कूल आई लेकिन फिर वह घर नहीं पहुचीं परिजनों की शिकायत पर अपहरण का प्रकरण दर्ज कर छात्रा की तलाश कर रही है