पन्ना नगर के छत्रसाल पार्क के झूले एवं ओपन जिम की सामग्री जो लगभग साल भर पूर्व लाखों की खरीदी गई थी वह मेंटेनेंस एवं देखरेख के अभाव में पूरी तरह से कबाड़ में तब्दील हो चुकी है। अधिकांश सामग्री कबाड़ में बेची जा चुकी है। इसी प्रकार पार्क के अंदर शौचालय और पानी की टंकी के भी हाल देखे जा रहे हैं शौचालय में हमेशा ताला लगा रहता है पानी की टंकी की टोटी गायब है। कभी पानी नहीं रहता। नगर पालिका के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते ऐतिहासिक छत्रसाल पार्क उजाड़ बन रहा है। यहां केवल कमीशन खोरी के लिए झूले ओपन जिम एवं अन्य सामग्री खरीद की जाती है जो चंद दिनों में ही गायब हो जाती है या फिर चौपट हो जाती है।