रीठी सरकारी अस्पताल में बिजली बंद होने से ब्लड टेस्ट वा अन्य जांचों के लिए 2 घंटे से परेशान होते रहे मरीज कटनी जिले के रीठी सरकारी अस्पताल में दो घंटे से मरीज बिजली न होने के कारण परेशान रहे जानकारी के अनुसार बताया गया है कि रीठी सरकारी में कोई मरीज ब्लड टेस्ट कराने आया तो कोई अन्य जांच के लिए आया है लेकिन यहां पर बिजली न होने के कारण मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा बता दे की सरकार भले ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास ले लेकिन ग्राउंड जीरो पर आज भी अस्पतालों में व्यवस्थाएं बदतर ही है. एक ऐसा ही मामला रीठी सरकारी अस्पताल का सामने आया जहां बिजली ना होने मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा