शासकीय कार्य लापरवाही बरतने पर प्रभारी बीएमओ ने तीन उप स्वास्थ्य केंद्र के c h oथमाया कारण बताओं नोटिस मांगा जवाब कटनी जिले के रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ प्रभारी bmo डॉक्टर विश्वास त्रिपाठी ने आज क्षेत्र का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र उमरिया उप स्वास्थ्य केंद्र गुरुजी कला व स्वास्थ्य केंद्र रूड मुड़ में जाकर निरीक्षण किया जिसमे शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने वा सही ढंग से कार्य न करने को लेकर तीन उप स्वास्थ्य केंद्र के c h o को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है वही वही संतोष जनक जवाब न मिलने पर कार्यवाही करने के लिए भी कहा गया है