उत्तरप्रदेश के महोबा जिले की सब्जी मंडी भाव आज कुछ इस प्रकार रहे।

हार जीत की बाजी लगाते हुए महोबा मोबाइल वाणी

शहर में अलग - अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक किशोर सहित पांच लोग घायल हो गए । पहाड़ी निवासी सोलह वर्षीय दीपक बुधवार शाम को किसी काम से बाइक से महोबा जा रहा था , तभी रास्ते में लवकुश नगर चौराहे के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी । दीपक कूद गया और बहुत दूर गिर गया और घायल हो गया जिसे राहगीरों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया । इसी तरह , जुलहाटी के निवासी आरिफ बारीगढ़ गांधीनगर निवासी बप्पू , गांधीनगर निवासी विरेंद्र और मुख्यालय निवासी मुन्ना अन्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया ।

बिजली के मोटर हुए चोरी महोबा मोबाइल वाणी

दबंगों ने दो को पीटा महोबा मोबाइल वाणी

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत फरवरी महीने के लिए महोबा की खबर आदत न कनिश फतमा और आप सुन रहे महोबा मोबाइल वानी महोबा राशन गुरुवार से वितरित किया जाएगा अधिकारी राजीव तिवारी ने कहा कि इस बार राशन 28 फरवरी तक वितरित किया जाएगा । अन्त्योदय कार्ड धारकों को चौदह किलोग्राम गेहूं और इकतीस किलोग्राम चावल कुल पैंतीस किलोग्राम वितरित किए जाएंगे । वितरित किया जाने वाला किलोग्राम राशन पत्र बंदी को दो किलोग्राम गेहूं और तीन किलोग्राम चावल प्रति इकाई दिया जाएगा । मैंने दुकानों तक पहुँचने और निर्धारित समय सीमा के भीतर भोजन लेने की अपील की है । इस बार वितरण ई - विंग मशीन के माध्यम से किया जाएगा ।

उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा जिले की कनीज फातिमा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की चरखारी खरेला कस्बे के वाशिंदों को पानी की समस्या हो रही है जिसके लिए उन लोगों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा

सपहारी गांव में ई-रिक्शा पलटने से एक किशोर हुआ गंभीर रूप से घायल

उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा जिले की सुशीला ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की वो करीमनगर घटीपुरा मोहल्ला की रहने वाली है। उनकी समस्या है की उनके मोहल्ले की रोड ख़राब है जिसे बनवाने की अपील की है

प्रसिद्ध चीजें आगरा की महोबा मोबाइल वाणी पर