नमस्कार साथियों, मोबाइल वाणी ले कर आया है रोज़गार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो रिट्ज रिज़ॉर्ट में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने को इच्छुक है। नौकरी करने का स्थान यूपीएसआईडीसी, औद्योगिक क्षेत्र रेंडुआ पलहारी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश होगा। न्यूनतम 12 वीं पास व्यक्ति जिनके पास 2 साल सुरक्षा गार्ड में काम करने का अनुभव प्राप्त हो वे इसके लिए आवेदन कर सकते है। चयनित व्यक्तियों को मासिक 10 हज़ार रूपए से 12 हज़ार रूपए तक वेतन दिया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति इस नंबर पर संपर्क कर इस पद से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। नंबर है : 9580502600 . तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी, तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक का बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं।