दोस्तों, अगर गौर किया जाए तो हमारे आसपास होने वाली छोटी—बड़ी लड़ाईयों, झगड़ों, बहस और नाखुशी के पीछे की वजह अधिकारों का हनन है। महिला है तो उससे आत्मनिर्भर बनने का अधिकार छीन लिया जाता है, बच्चा है तो पढने का, किसी से जाति के नाम पर तो किसी से गरीबी के नाम पर अधिकारों का हनन जारी है और यही है फसाद की वजह। आज जब हम 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस मना रहे हैं तो फिर एक बार इस विषय पर बात करना जरूरी हो जाता है

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा पूसा डिकंपोजर क्या है और खेत में इसके क्या लाभ है इसके बारे में जानकारी दे रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

पिछले कुछ सालों से देश में एक नया शिगूफा छिड़ा हुआ है, एक देश एक चुनाव का, गाहे-बगाहे इसको लेकर चर्चा उठती रहती है। बीते महीने संसद के विशेष सत्र में भी इसको लेकर चर्चा उठी थी। एक देश एक चुनाव के कराने के पीछे सरकार का तर्क है कि इससे देश के संसाधनों की बचत होगी।

दोस्तों कैसा हो अगर आपको मौका मिले अपने देश... अपने समाज.. अपनी दुनिया को बेहतर बनाने का... फिर चाहे किसी भी रूप में ... अच्छा नागरिक बनकर... जिम्मेदार अफसर बनकर या फिर सैनिक के तौर पर रक्षा करते हुए... वैसे मौके की बात हम करें ही क्यों... भई ये तो हम सबकी जिम्मेदारी है ... है ना..! तो चलिए आज मिलकर मनाते हैं आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस. जहां हम सब मिलकर स्वयंसेवक की तरह अपने समुदाय की बेहतरी के लिए काम करें .. अगर आप पहले से ही ऐसा कुछ कर रहे हैं तो अपनी कहानी रिकॉर्ड करके हम सभी को प्रेरणा दीजिए.. अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो अपनी प्लानिंग शेयर कीजिए. यह मोबाइलवाणी मंच आप सबका है .. इसलिए आप सब अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस मनाते हुए अपने विचार यहां जरुर रिकॉर्ड करें .. फोन में नम्बर 3 दबाकर. नमस्कार.

Transcript Unavailable.

शर्म को ज़रा किनारे करके अपने बच्चों को AIDS के बारे में विस्तार से बताएं ताकि वो इस खतरनाक बीमारी से सुरक्षित रहे। साथियो अगर आप भी एड्स से जुडी कोई जानकारी हमसे साझा करना चाहते हैं तो फ़ोन में अभी दबाएं नंबर 3 का बटन और रिकॉर्ड करें अपनी बात।

टनल से मजदूरों को बाहर निकालने में लगे 17 दिनों में हर बार की तरह इस बार भी नेताओं से लेकर मीडिया का भारी जमावड़ा आखिरी दिन तक लगा रहा, जो हर संभव तरीके से वहां की पल पल की जानकारी साझा कर रहे था। इन 17 दिनों में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव हो गए, क्रिकेट विश्वकप का आयोजन हो गया,

संविधान निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले डॉ आंबेडकर ने संविधान सभा में भाषण देते हुए कहा था, कि इसकी असलती खूबसूरती तब है जब इसे इसके वास्तविक स्वरूप में लागू किया जा सके, अन्यथा यह किताब में लिखे कुछ खूबसूरत वाक्यों से ज्यादा कुछ नहीं।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा पत्तागोभी में काला सड़न रोग के बारे में जानकारी दे रहे है । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा मिर्च की फसल में मोमिर्च में लीफ स्पॉट रोग के बारे में जानकरी दे रहे है । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें