एलआरपी चौराहे से महेवा गंज रोड का चौड़ीकरण कार्य बिजली के खंभे होने के कारण रुका हुआ पड़ा है

लखीमपुर खीरी में ओवर ब्रिज के नीचे सड़क का हो रहा निर्माण

15 दिनों में ही सड़क जर्जर

साथियों गर्मी का मौसम आने वाला है और इसके साथ आएगी पानी की समस्या। आज की कड़ी में हम आपको बता रहे है कि बरसात के पानी को कैसे संरक्षित कर भूजल को बढ़ाने में हम अपना योगदान दे सकते है। आप हमें बताइए गर्मियों में आप पानी की कौन से दिक्कतों से जूझते हैं... एवं आपके क्षेत्र में भूजल कि क्या स्थिति है....

दो नमस्कार मेरा नाम मान अहमद खान आप सुन रहे हैं मैं मोबाइलवाणी मणि योगी जी से उत्तर प्रदेश के सभी गाँवों को बचाने की अपील करना चाहता हूँ कि जल नल योजना का काम चल रहा है । यह बहुत अच्छा काम नहीं कर रहा है । पूरा गाँव खोदा गया है । ठेकेदारों ने नालियों को खोदा है । ऐसा लगता है कि सड़कों में सुधार नहीं किया गया है । वही सड़कें पड़ी हुई हैं । पक्की सड़कों में गड्ढे खोदे गए हैं और गड्ढे इस तरह पड़े हुए हैं । गड्ढों के कारण हर दिन दुर्घटनाएं होती हैं और जल योजना का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है । लखीमपुर खीरी की बात करें तो अभी तक केवल दस प्रतिशत गाँवों में ही पानी है । टीम की योजना को लागू कर दिया गया है । काम बहुत धीरे - धीरे चल रहा है । धीरे - धीरे चलने के कारण सड़कें इतनी खराब हैं कि आप यहां कहीं भी नहीं जा सकते ।

: लोकार्पण के 13 दिन बाद दरकी फ्लाईओवर की ऊपरी सतह

: जल्द आसान होगा पीलीभीत, बरेली और दिल्ली का सफर

मार्ग का शुद्धिकरण

सड़क चौड़ीकरण में अतिक्रमण बन रहा बाधा।

अमीन नगर टेढ़े नाथ मंदिर के लिए एक करोड रुपए का बजट प्राप्त हुआ जिस मंदिर का सौंदर्य करण का कार्य होगा