दो युवाको पर ठगी का मुकादमा सिविल जज सीनियर डिविजन के आदेश पर हुआ दरज|

आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी बता कर प्रधान थाने से उदयपुर में रहने वाले राजू पाल से 1.81 लाख वाला बैग और बाइक ले ली|

लखीमपुर खीरी। आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर फरधान थाने के उदयपुर में रहने वाले राजू पाल से 1.81 लाख रुपयों वाला बैग और उनकी बाइक ले ली। रुपये रख लिए और देर शाम बाइक वापस भेज दी। पीड़ित ने नीमगांव के बढ़रिया निवासी पति-पत्नी और दो अज्ञात आरोपियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

लचर स्वास्थ्य सेवाएं और झोलाछाप डॉक्टर

साइबर ठग फोन करके खुद को दोस्त या रिश्तेदार बताते हैं। मुसीबत में फंसने या आवश्यकता बताकर झांसे में फंसाते हैं। खाते से रुपये पार हो जाने पर पीड़ित को ठगी का पता चलता है। इसके अलावा खाते में रुपये क्रेडिट होने का फर्जी संदेश भेजकर भी लोगों को ठगा जा रहा है। साइबर ठग इन तरीकों से जिले के कई लोगों को चूना लगा चुके हैं। मोहम्मदी के बरेठी में रहने वाले त्रिलोक सिंह को व्हाट्सएप पर काल की और उनको आस्ट्रेलिया में रहने वाले रिश्तेदार का नाम बताया।

मंगलवार की दोपहर 12.30 बजे एलआरपी चौराहे पर खड़ी गोला डिपो की मोहम्मदी-शाहजहांपुर रूट पर संचालित बस में पीछे की सीट के पास वाली खिड़की का एक शीशा ही गायब था। इसी खिड़की के पास एक बालक बैठा था। साथ में मौजूद परिजन ने बताया कि वह गोला जा रहे हैं। बस में जगह नहीं है तो यहीं बैठ गए। एक में शीशा टूटा, दूसरी खिड़की का कांच गायब गोला डिपो की ही एक अन्य बस में खिड़की की शीशा आधा टूटा हुआ था।

धनगढ़ी पुलिस ने भारत के दिल्ली के पालंगा निवासी अमित कुमार, करोल बाग निवासी निखिल कुमार, प्रियांशु, उत्तमनगर निवासी कुनाल शर्मा के साथ ही नेपाल के जिला डोटी निवासी प्रशांत बलायर, जयराम सुनार, मीन बहादुर सुनार, विशाल सुनार, कमल सुनार को गिरफ्तार किया है। डीआईजी ने बताया कि यह लोग बैंक खातों को हैक कर रुपये निकालते थे और विदेशी खातों में ट्रांसफर कर देते थे।

धनगढ़ी(नेपाल)। धनगढ़ी में साइबर ठगी करने वाले गिरोह के चार भारतीय और पांच नेपाली युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 47 लाख रुपये समेत लैपटाॅप, मोबाइल समेत अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं।सुदूर पश्चिम प्रदेश पुलिस के डीआईजी भरत बहादुर बोहरा ने बताया कि बुधवार की शाम कैलाली जिला पुलिस के इंस्पेक्टर संतोष बस्याल के नेतृत्व में पुलिस व अपराध अनुसंधान की टीम ने धनगढ़ी के वार्ड पांच में शिवदत्त पांडेय के घर छापेमारी की।

लखीमपुर खीरी। ठगों ने शहर के संकटा देवी निवासी युवक को निशाना बनाया। नामी ज्वैलर्स की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर पीड़ित से करीब 29.20 लाख रुपये ठग लिए। रुपये भेजने के बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने तीन नामजद और चार अज्ञात आरोपियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

लखीमपुर खीरी। साइबर ठगों ने शिव कालोनी निवासी छात्र गगन मोहन मिश्रा को ठगी का शिकार बनायापीड़ित छात्र ने बताया कि ठग ने उसे 26 अक्तूबर को उसका दोस्त आदित्य बनकर फोन किया कहा कि मैं तुम्हारे मोबाइल पर एक दूसरे नंबर से 15 हजार रुपये भेज रहा हूं। यह रुपये मेरे भाई को दे देना पीड़ित ने बताया कि इसी समय उसके नंबर पर रुपये क्रेडिट होने का एक फर्जी मेसेज भी आ गया मेसेज देखकर उसने ठग के बताए नंबर पर दो बार में तीन हजार रुपये भेज दिए। बाद में ठगी का एहसास हुआ तो देखा कि रुपये क्रेडिट होने का मेसेज फर्जी था। उसके खाते में 15 हजार रुपये आए ही नहीं।