मैलानी। मैलानी से शाहगढ़ तक ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद कार्यदायी संस्था ने शाहगढ़ से पीलीभीत के बीच दिसंबर तक काम पूरा करके जनवरी या फरवरी में सीआरएस कराने की कवायद तेज कर दी है। बीस नवंबर से पीलीभीत से शाहगढ़ के बीच वायरिंग का काम शुरू हो जाएगा। सीआरएस निरीक्षण के बाद होली से पहले ही मैलानी से सीधे पीलीभीत तक ट्रेन की सौगात मिलने की उम्मीद है

Transcript Unavailable.

बृहस्पतिवार को डान बास्को स्कूल के पास नहर पटरी पर वाहनों को दो-दो मिनट रोककर आगे बढ़ाया गया। राजापुर से आने वाले वाहनों को रोककर शहर के अंदर से आ रहे वाहनों को आगे भेजा गया। गलत लेन और नियमाें की अनदेखी कर रहे वाहनों पर कार्रवाई की गई। उधर, शाम के समय रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज की स्थिति बनी। वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाहन चालक रेंग-रेंग कर आगे बढ़ते दिखे। यातायात एसआई मनीष पाठक ने बताया कि गलत लेन में चलने वाले करीब 50 वाहनों का चालान किया गया।

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ा ऑड-ईवन लागू करने की तैयारी कर रही है

गोला तहसील की मंडी समिति सहित अन्य जगहों पर बनाए गए कुल 45 धान खरीद केंद्रों पर अब तक दस हजार क्विंटल धान की खरीद हो सकी है। खाद्य विपणन अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि लगातार किसानों को जागरूक किया जा रहा है। किसान अपनी फसल क्रय केंद्रों पर ही तुलवाएं। किसी भी दशा में बिचौलिए के चक्कर में न पड़े। कहा कि 180 किसानों से 10,000 क्विंटल धान खरीदा गया है।

जिले में एक अक्तूबर से धान खरीद होनी थी लेकिन शुरुआती दो दिन छुट्टी पड़ने के कारण तीन से खरीद शुरू हो पाई। अक्तूबर के पहले पखवाड़े में क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। महीने के अंतिम दिनों में क्रेंद्रों पर खरीद शुरू हुई। धान का स्टाक मंडी में ही लगाया गया। मंडी में धान की सुरक्षा को लेकर सवाल उठे तो अधिकारी भी नींद से जागे। धान को राइस मिल तक ले जाने के लिए ठेकेदारों ने ट्रकों में जीपीएस लगाने का विरोध जताया था।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.