दुधवा टाइगर रिजर्व के कतर्निया घाट वन्यजीव विहार की गेरूआ और खीरी की घाघरा नदी में बड़ी संख्या में डॉल्फिन पाई जाती हैं। पिछले वर्षों में हुई गणना में यह बात सामने आई है कि खीरी जिले और डीटीआर के कतर्निया घाट में डॉल्फिन की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिले की नदियां डाॅल्फिन के लिए अनुकूल प्राकृतवास होने के कारण दुधवा टाइगर रिजर्व प्रशासन ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से आठ करोड़ 24 लाख रुपये की धनराशि संरक्षण और संवर्धन के लिए धनराशि मांगी है। इस धनराशि से डाॅल्फिन के संरक्षण के उपाय किए जाएंगे।