भीरा रोड पर रईस अहमद के प्रतिष्ठान के पास नाला है और वहीं नाले के किनारे यह सांप टायरों के बीच छिपा हुआ था। जिसके बाद वन विभाग के दरोगा रमाकांत को मामले की जानकारी दी गई। वन विभाग की टीम ने इसे भारत का सबसे जहरीला सांप होना बताया। बताया कि सांपों से होने वाली मौतों में सबसे अधिक रसल वाइपर ही जिम्मेदार है। इस सांप में जहर ऐसा होता है जो शरीर में रक्त को थक्का बना देता है