संसारपुर निवासी नागेश गुप्ता बंटू के गन्ने के खेत में दोनों बच्चे देखे गए। अफवाह उड़ी कि ये बाघ के बच्चे है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर डिप्टी रेंजर संत त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और उन्होंने फिशिंग कैट के बच्चे होने की जानकारी दी। दोनों को गन्ने के खेत में रखवा दिया। उन्होंने बताया कि बिल्ली इसे ले जाएगी। तब तक उन की सुरक्षा के लिए वनकर्मी तैनात कर दिया गया है।