आने वाले चार दिनों में मौसम तेजी से परिवर्तित होने वाला है। साथ ही तापमान में भी काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया।

ठंड शुरु होने के साथ ही आज सुबह धना कोहरा देखने को मिली। कोहरे के कारण लोग अपने अपने घरों में दुबके रहे तो वही सड़कों पर गाड़ियों का संचालन कम देखने को मिला।

मौसम के अचानक करवट बदलने से ठंड बढ़ गया है। ठंड के बढ़ने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। लेकिन नगर पंचायत दुदही में ठंड से बचने के लिए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया है और न ही अलाव का कोई प्रबंध किया गया है। अलाव का प्रबंध नहीं होने से रेलवे स्टेशन दुदही, टैक्सी स्टैंड, ब्लॉक मुख्यालय और सीएचसी दुदही पर रात में आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वर्तमान समय में मौसम में कई तरह से उतार चढ़ाव हो रहा, कभी तेज धूप तो कभी अचानक ठंड का प्रकोप बढ़ जा रहा। सीएचसी तमकुही के अधीक्षक डॉ. अमित राय के अनुसार इस दौरान बच्चों एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर बिना चिकित्सक के सलाह का कोई दवा नहीं लेना चाहिए।

ठंडे शुरुआत होने के साथ ही मानव स्वास्थ्य पर असर शुरू हो गया है। बच्चों, बीमार एवं बुजुर्गों में खांसी, बुखार तथा स्वांस संबंधित बीमारियां हो रही हैं। चिकित्सकों के अनुसार बचाव ही बेहतर उपचार है।

इलाके में तापमान अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस से न्यूनतम 16डिग्री सेल्सियस बना रहेगा जिससे लोगों को सुबह में ठंडी तो दिन में गर्मी का एहसास होगा।