कुशीनगर के हीरणावती नदी को पर्यटन के दृष्टिकोण से बनाया जाएगा आकर्षक।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के क्रम में आज प्रत्येक मतदान केंद्र पर कैम्प का आयोजन किया गया था। आज उसी की हकीकत जानने के लिए तमकुहीराज के एसडीएम विकास चन्द्र अचानक क्षेत्र के गांव कोइन्दी बुजुर्ग व चखनी दुःखी मिश्र के मतदान केंद्र पर पहुँच वहां के बीएलओ से प्रगति की जांच कर आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम ने ग्रामीणों को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके लोगों को फार्म 06 भरकर मतदाता बनने के लिए जागरूकता अभितन के तहत सभी घरों तक यह जानकारी पहुँचाने को भी कहा।

विद्यालय में बच्चों की अनुपस्थिति के साथ गंदगी देखकर लगाई फटकार एवं कार्रवाई को अधिकारियों को किया निर्देशित

गांधी जयंति के ठीक एक दिन बाद घटे एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में सरकारी जांच एजेंसी ईड़ी ने देश के एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान ‘न्यूजक्लिक’ पर कार्रवाई करते हुए संस्थान से जुड़े कई लोगों के घरों में छापेमारी की, इस छापेमारी के बाद न्यूजक्लिक के प्रमोटर और उनके सीए को गिरफ्तार कर लिया गया, इसके अलावा संस्थान के कई लोगों को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया। दो गिरफ्तारियों और तमाम लोगों से पूछताछ के अलावा करीब पचास लोगों के लैपटॉप और फोन जब्त कर लिये। ऐसा मान भी लिया जाए कि न्यूजक्लिक ने ऐसा किया है तो फिर सरकार को भी तो चीन के साथ अपने संबंधों को खत्म कर देना चाहिए, क्योंकि चीन सीमा से लेकर भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता ही रहता है, रही बात केवल फंड प्राप्त करने की तो सरकार ने कोविड के दौरान बनाए गये पीएम केयर फंड में चीन की तमाम कंपनियों से फंड प्राप्त किया। पीएम केयर में फंड देने के बाद वे सभी कंपनिया भारत में व्यापार कर रही हैं। और उनमें से ज्यादातर कंपनिया लगातार अपने व्यापार में बढ़ोत्तरी कर रही है? ऐसे में क्या सरकार को भी चीन समर्थक माना जाएगा? अगर हां तो फिर सरकार को भी इस्तीफा दे देना चाहिए, और जांच एजेंसियों को पीएम केयरफंड के नाम पर पैसा पाने वाले लोगों की भी जांच करनी चाहिए? इस मुद्दे के पक्ष या विपक्ष में अपनी राय जरूर रिकॉर्ड करें .