तमकुहीराज, कुशीनगर। तमकुहीराज हाइवे चौराहे पर लगे लम्बा जाम में दो एम्बुलेंस तीस मिनट तक फसे रहे। स्थानीय लोगों का आरोप हैं कि फोरलेन के सर्विस रोड पर ठेला व टैम्पू वाले हमेशा सड़क पर खड़े रहते हैं, जिससे यह जाम लगता है। और लोगो को दिक्कतें होती है।

नगर पंचायत दुदही के प्रमुख सड़क रेलवे स्टेशन रोड, बैंक रोड, गोला बाजार, गांधी चौक सहित तमाम जगहों पर जाम होने से लोगों के आवागमन और व्यवसाय काफी प्रभावित हो रहा है।

तमकुहीराज हाइवे चौराहे पर प्रति दिन लगने वाले जाम से आम आदमी परेशान हो चुका हैं। यहां जाम में अक्सर गम्भीर स्थिति में घायल या फिर गम्भीर मरीजों को ले जाने वाले एम्बुलेंस फसते रहते हैं। लेकिन यहां अवैध रूप से लगवे वाले ठेला व टैम्पू को हटाने से पुलिस परहेज करती हैं। आज शुक्रवार को हद तब हो गयी जब जाम में एक साथ दो एम्बुलेंस फस गये।

नगर पंचायत दुदही के बैंक रोड पर जाम की समस्या से लोग परेशान हैं। जाम होने से लोगों को आवागमन में परेशानियां होती है। साथ ही व्यापारियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।

रामपुर कोटवा विधुत उपकेंद्र के पास बालू लदी ट्रक का एक्सल टूटने से बीच सड़क पर दो घंटे तक ट्रक फसा रहा।जिससे आवगमन प्रभावित रहा।       नेबुआ नौरंगिया थाना के कोटवा घुघुली मार्ग पर रामपुर कोटवा विधुत उपकेंद्र के पास सोमवार सुबह को 7बजे को नौरंगिया के तरफ से बालू लोड करके एक ट्रक घुघुली के तरफ जा रहा था।जिसका अचानक एक्सल टूट  गया।जिससे अनियंत्रित होकर ट्रक बीच रास्ते मे ही खड़ा हो गया और दुर्घटना होने से बाल बाल बच गया।स्थानीय लोगो का कहना है कि एक्सल टूटने के दौरान गाडी अनियंत्रित हो गई थी यदि बगल से कोई गुजरता तो वह दुर्घटना का शिकार हो सकता था।बीच सड़क पर ट्रक के खड़ा रहने से लम्बी कतार लग गई।कतार मे राशन,बालू, गन्ना लदी ट्रक व टैक्टर ट्राली सहित अन्य वाहन फसे रहे। वहीं इसकी जानकारी तक पुलिस को नही लग सकी।दो घंटे तक वाहन चालक परेशान रहे।ट्रक बनने के बाद आवगमन संचालन हुआ। 

बेतरकीब दुकानों के वजह से आए दिन हाटा तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत सुकरौली हाईवे के सर्विस रोड पर लगा रहता है जाम।

तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के एपी तटबंध एवं बिरवट कोहवलिया से बांक खास, सिसवा नहर तक अवैध रूप से खनन कर ट्रकों से ले जाई जा रही बालू से ट्रकों की लंबी लाइन से सड़क पर लंबी जाम लग रही हैं, जिससे आम लोगों एवं राहगीरों को इस मार्ग से गुजरना काफी महंगा साबित हो रहा हैं। यह स्थिति प्रतिदिन की हैं जीससे किसानों को खेती के काम के लिए कृषि यंत्रों, ट्रैक्टर आदि को ले जाने में दिक्कतें हो रही और काफी समय लग रहा। स्थानीय लोगों की माने तो खनन के लिए जिस भूमि का पट्टा हुआ हैं वह नदी के अंदर हैं, लेकिन खनन माफिया दूसरी जगह खनन करा रहे। इतना ही नहीं इन ट्रकों के आने जाने से ग्रामीण सड़के टूट रही हैं।

आपको बतादे की तमकुहीराज हाइवे चौराहे पर ठेला व टैम्पू वालों के कारण प्रतिदिन रुक रुक कर लम्बा जाम लगता हैं, कई बार इस जाम में मरीज को लेकर जाने वाला एम्बुलेंस भी फंस जाता हैं। इसी चौराहे के बगल में तहसील कालोनी भी जहां एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के अलावे सीओ का आवास भी हैं। सीओ के आवास में एसएचओ रहते हैं। ये अधिकारी भी जाम के शिकार होते रहते हैं, लेकिन अवैध रूप से मुख्यमार्ग पर लग रहे ठेला व टैम्पू वालों के खिलाफ करवाई नहीं होती। जबकि आम आदमी इसको लेकर आवाज उठता रहता हैं।