ट्रेन से हुआ दर्दनाक हादसा , कटा पैर। जनपद कुशीनगर के दुदही ब्लॉक अन्तर्गत बास गाव सिकटिया निवासी रंजन पटेल पुत्र नरेंद्र पटेल का रात्रि लगभग 10 पीएम पर डेमो ट्रेन से पैर कट गया। आस पास के ग्रामीणों द्वारा 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया जहां पर हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल से भी रेफर कर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक बास गाव सिकटिया निवासी रंजन पटेल पुत्र नरेंद्र पटेल तमकुही रोड ट्रक पर खलासी का काम करता है । देर रात तकरीबन 10 पीएम पर तमकुही रोड से घर आ रहा था की तमकुहीरोड़ पकड़ीहार पूरब पट्टी जिन बाबा के स्थान के पास ट्रेन से उसका पैर कट गया। आस पास के ग्रामीणों के सहयोग से लडके का फ़ोटो सोसल मीडिया के माध्यम से वायरल कर लडके के घरवालों को सूचना दी गई। घर वालों के द्वारा लड़के को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर हालत गंभीर होने के कारण वहां से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । अभी भी मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है

उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर जिले की कालिंदी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की इस ट्रेन को कप्तानगंज में प्रधानमंत्री सांसद, जनपद के सभी विधायक और रेल महाप्रबंधक हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

स्वीकृति मिलने के बाद धन की कमी बना रोड़ा

गाड़ियों के विलंब से यात्री परेशान ठंड से बचने के लिए नहीं है मुकम्मल व्यवस्था कप्तानगंज नरकटिया रेल लाइन पर चल रहे काम के कारण बिहार से आने वाली सभी गाड़ियां तीन से चार घंटे विलंब चल रही हैं जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही इस ठंड में रेल प्रशासन द्वारा कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है जिससे यात्री रात में ठंड में ठिठुर रहे हैं। बुधवार को कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर सप्त क्रांति अप व बांद्रा अप पौने चार घंटे विलंब से रही।वही सत्याग्रह अप समय से पहुंची। गाड़ियों के विलंब से पहुंचने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा कप्तानगंज रेलवे स्टेशन से यात्री दिल्ली मुंबई कोलकाता दरभंगा लखनऊ कोटा लुधियाना आदि जगहों पर जाते हैं। पड़ोसी जनपद बिहार में रेलवे लाइन पर काम चलने के कारण इन दोनों नरकटियागंज को जाने और आने वाली सभी ट्रेन तीन से चार घंटा विलंब चल रही है जिससे यात्री ट्रेन में धक्का मुक्की कर किसी तरह से चढ़ पा रहे हैं। वही उनके लिए इस ठंड में रेलवे स्टेशन पर घंटा घंटा इंतजार करना कठिन हो गया है रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन पर ठंड को देखते हुए न रेन बसेरा लगाया गया है न अलाव की मुकम्मल व्यवस्था व्यवस्था की गई है। स्थान से सूरत जाने के लिए अवध एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने आए झुन्नु चौहान ने बताया कि लगन के कारण घर आया था 3 महीने से टिकट का प्रयास कर रहा हूं मेरा टिकट क्लियर ना होने के कारण दूसरी ट्रेन से आज पेनल्टी देकर ट्रेन में जाऊंगा। लक्ष्मीगंज के बृजेश कुमार कहते हैं कि सूरत जाना है अवध एक्सप्रेस 4 घंटे विलंब होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बृजेश कुमार ने बताया कि सप्त क्रांति ट्रेन पकड़नी थी जो 4 घंटे विलंब है इस ठंड में स्टेशन पर यात्रियों के लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है। इस संबंध में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे लाइन पर काम चलने के कारण गाड़ियां विलंब से आ रही हैं यात्रियों के सुविधा के लिए रेल प्रशासन कटिबंध है।

थावे कप्तानगंज रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन कम होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने रेल प्रशासन से मांग किया है कि थावे - कप्तानगंज रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन बढ़ाया जाए। जिससे लोगों को यात्रा करने में सहूलियत मिल सके।

थावे कप्तानगंज रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन कम होने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही ट्रेनों का संचालन कम होने से व्यापारियों का व्यापार भी काफी प्रभावित हो रहा है।

थावे- कप्तान गंज रेलखंड के दुदही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को रात में ठहरने के लिए विश्रामालय नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री इस ठंड में इधर उधर घुमकर रात गुजारने पर मजबूर हैं।

थावे कप्तानगंज रेलखंड के दुदही रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर ट्रेन पकड़ने के लिए यात्री जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक को पार कर प्लेटफार्म पर पहुंचते हैं।