कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाना क्षेत्र दुदही नगर पंचायत वार्ड नंबर 15, के सभासद कि बाईक चोरी हो गई। दरअसल 15, नम्बर वार्ड के सभासद की मोटरसाइकिल उनके ही दरवाजे से चोरों का गिरोह ने खोल दी विशुनपुरा पुलिस की गश्त की पोल। नगर पंचायत दुदही में पुलिसिया गश्त नहीं करने की हो रही है ज़ोरदार चर्चा।

अपराध एवं अपराधियों तथा वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तमकुहीराज थाने की पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अपहरण के मामले में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त मकसूदन अली पुत्र साबिद अली साकिन कोईन्दी बुजुर्ग थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर को तमकुहीराज ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

आपको बतादे की सेवरही उपनगर में स्थिति एक निजी अस्पताल संचालक पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि उक्त अस्पताल संचालक ने उनके लड़की को अपने यहां काम पर रखा था। अब उनके लड़की का कोई पता नहीं लग रहा। पूछने पर अस्पताल संचालक मारपीट पर उतारू हो रहा। शिकायत करने पर सेवरही पुलिस पीड़ित महिला की मदद करने के बजाय उसके बेटे को ही चाटा मार दी और पीड़ित को ही धमकी दे रही हैं। पीड़ित महिला आज सीओ तमकुही से मिलने आई थी लेकिन दफ्तर बंद होने के कारण कल आने को कह वापस चली गयी।

आपको बता दे कि क्षेत्र के गांव कैथवलिया उर्फ हबीबपुर से अपने परिवार के साथ तरया बाजार में आये अरबाज अंसारी पुत्र अमानत अंसारी उम्र लगभग 08 वर्ष तरया बाजार में भटक गया। परिजन द्वारा थाना स्थानीय पर दी गयी सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 घन्टे के अंदर अरबाज अंसारी उपरोक्त को सकुशल बरामद कर उसकी माता नजमा खातून पत्नी अमानत अंसारी पता कैथवलिया उर्फ हबीबपुर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को सुपुर्द किया गया।