ग्राम सभा में आंगनवाड़ी कभी राशन वितरित नहीं करती है । सभी राशन को उठाकर बेचे हुए छह महीने हो चुके हैं । मेरा नाम नागेंद्र ग्राम सभा पोस्ट दुरई जिला है ।

उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर से विश्वकर्मा पड़ोना खुशी नगर आप सुन रहे हैं मोबाइल कार आर . टी . आई . कोटवा मार्ग खराब स्थिति में है जैमदार बताते रहे और नेबुआन औरंगा ब्लॉक में आर . टी . आई . से कठुआ तक नहर के रास्ते पर बनी सड़क इन दिनों पूरी तरह से जर्जर स्थिति में है , जिससे चलना जीवन के लिए खतरा बन गया है । लोग कहते हैं कि जब से इसका निर्माण हुआ है , आज तक । अब तक इसकी मरम्मत नहीं हो पाई है , जिससे सड़कों पर हजारों गड्ढे हो गए हैं । आए दिन हादसे भी हो रहे हैं । क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से छत्रगढ़ सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की है ।

नमस्कार पी . के . विश्वकर्मा पड़ोना कुशीनगर आप सुन रहे हैं मोबाइल बारी हरपुर गांव इंडिया मार्क हैंडपंप वर्षों से क्षतिग्रस्त , पीने योग्य पानी की जिम्मेदारी ग्रामीणों की है आपको बता दें कि कुशीनगर जिले के निबुवन और रंगिया प्रखंड के अंतर्गत आने वाले हरपुर गांव की आबादी आठ हजार है और यह छह समूहों में विभाजित है । गाँव की हालत खराब है और लोगों का कहना है कि मुखिया और अधिकारियों से शिकायत की जाती है लेकिन कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ता है जिसके कारण लोगों को गाँव में शुद्ध पेयजल के लिए तरसना पड़ता है ।

Transcript Unavailable.

इण्डिया मार्का पम्प काफी दिनों से खराब। ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर जनपद कुशीनगर के दुदही ब्लाक अन्तर्गत साहपुर उच्चकी पट्टी के मुसहर टोली में इंडिया मार्का पम्प काफी दिनों से ख़राब पड़ा है। कई बार अधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंचाने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई।

बताते चले कि पडरौना के रामकोला रोड पर बिजली के तार जर्जर हो गये है आय दिन सार्ट सर्किट होता रहता है बिजली विभाग द्वारा बार बार फाल्ट ठीक किया जाता है मगर उसको कोई समुचित बेवस्था नही करते है बिजली विभाग के लोग

उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर जिले के विशवकर्मा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की अकबरपुर गांव मे शौचालय बदहाल हालत में है जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर से श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पैसा लेकर मुकदमा दर्ज किया गया

उतरप्रदेश राज्य के कुशीनगर से अनिल मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि गांव के सड़क के किनारे पानी जमा रहता है। समस्या का समाधान नहीं हुआ है

उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर जिले के एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यमसे बताया की उनके गाँव में बिजली पानी और रस्ते की है समस्या जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।