तमकुहीराज, कुशीनगर। सेवरही विकास खण्ड के गांव हफुआ चतुर्भुज निवासी दिव्यांग सतेंद्र क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तमकुहीराज के कार्यालय के बरामदे में धरने पर बैठे हैं, उनका आरोप है कि वे दिव्यांग है उनके पिता के नाम पहले अंत्योदय राशनकार्ड था। लेकिन अधिकारियों ने उसे पांच वर्ष पूर्व काट दिया। पूरे गांव में एक वहीं दिव्यांग हैं। और पांच वर्ष से तहसील, पूर्ति कार्यालय और ब्लाक का चक्कर लगा रहे। लेकिन दिव्यांग होने के बाद भी उनकी बात कोई सुनने को तैयार नहीं हैं।

सामूहिक विवाह में 594 जोड़े ने एक दूसरे के गले में वरमाला डालकर चुना अपना जीवन साथी। जिसमें 69 अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी थे ।एक दिव्यांग जोड़ा विशेष आकर्षण का केंद्र था। लोगों ने उसके लंबी उम्र की कामना की।

विश्व दिव्यांग दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

Transcript Unavailable.

आपको बतादे की तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के गांव जवहीँ दयाल के पुरवा ततवा टोला निवासी दिव्यांग सूर्यबली के जमीनी विवाद की समस्या का संज्ञान लेकर एसडीएम विकास चन्द्र मौके पर पहुँच खाट पर बैठ शांति पूर्वक दिव्यांग व ग्रामीणों की पूरी बात सुनी, फिर राजस्व टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण कर गुण और दोष के आधार पर आवश्यक करवाई का भरोसा दिया। जिससे दिव्यांग के परिजनों में खुशी देखने को मिली। एसडीएम के इस तरह एक कमजोर व्यक्ति के शिकायत पर पहुँच न्याय करने की खूब चर्चा हो रही।