तमकुहीराज पुलिस सर्किल क्षेत्र के चौराखास पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित आरोपी राज कुमार प्रसाद पुत्र श्रवम प्रसाद पता मल्लूडीह धनहा टोला थाना कसया जनपद कुशीनगर को मुखबिर के सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

आपको बतादे की बीती देर रात तमकुहीराज पुलिस सर्किल क्षेत्र के सेवरही थाने के सेवरही उप नगर में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बस परिचालक के साथ मारपीट की घटना कर सरकारी रुपये लूटने और परिवहन निगम के एटीएम मशीन तोड़ने की घटना से दहशत की स्थिति बनी हुई हैं। पीड़ित ने सेवरही पुलिस को तहरीर देकर करवाई करने की मांग की हैं।

Transcript Unavailable.

कुशीनगर जिले के मोती चौक ब्लॉक के ग्राम सोनिया प्राथमिक विद्यालय की घटना

आपको बतादे की बीते महीने के 17 तारीख को तमकुहीराज थाना क्षेत्र के टड़वा दाहूगंज मार्ग पर गोड़ईता के पास संजय पुत्र मोती चंद निवासी ठकरहा, जिला पश्चिम चंपारण बिहार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। मृतक के बहनों का आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति जो तमकुहीराज थाना क्षेत्र के दाहूगंज में दुकान चलाता हैं उसी ने साजिश कर मेरे भाई की हत्या कराई और पुलिस को मेरे भाई को अपना रिश्तेदार बताया था। उनका आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने घटना की जानकारी भी नहीं दी। मृतक के बहनों का आरोप है कि उसने तमकुहीराज पुलिस को तहरीर दी हैं, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई करवाई नहीं कि हैं।

तमकुहीराज पुलिस सर्किल के थाना तरयासुजान की पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित/वारंटियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दस लोगों को गिरफ्तार कर विधिक करवाई शुरू कर दी हैं।

पंचायत भवन में रखा सामान तथा विद्यालय की रसोई घर में रखा बच्चों की खाना बनाने वाला सामान चुरा ले गए चोर। ग्राम प्रधान द्वारा स्थानीय थाने में की गई शिकायत।

तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के एपी तटबंध एवं बिरवट कोहवलिया से बांक खास, सिसवा नहर तक अवैध रूप से खनन कर ट्रकों से ले जाई जा रही बालू से ट्रकों की लंबी लाइन से सड़क पर लंबी जाम लग रही हैं, जिससे आम लोगों एवं राहगीरों को इस मार्ग से गुजरना काफी महंगा साबित हो रहा हैं। यह स्थिति प्रतिदिन की हैं जीससे किसानों को खेती के काम के लिए कृषि यंत्रों, ट्रैक्टर आदि को ले जाने में दिक्कतें हो रही और काफी समय लग रहा। स्थानीय लोगों की माने तो खनन के लिए जिस भूमि का पट्टा हुआ हैं वह नदी के अंदर हैं, लेकिन खनन माफिया दूसरी जगह खनन करा रहे। इतना ही नहीं इन ट्रकों के आने जाने से ग्रामीण सड़के टूट रही हैं।

तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने देवर पर छेड़छानी और मारपीट कर घायल करने का आरोप लगा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। पुलिस ने महिला के तहरीर पर देवर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

कुशीनगर में स्थित कसया थाना की पुलिस चौकी कुशीनगर से महज 500 मीटर की दूरी पर चोरी ने सबको हैरान कर दिया है। वार्ड नम्बर 21, बुद्ध नगरी (सुखारी छपरा) के वाले अभिषेक गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता ने कसया पुलिस को तहरीर देकर घर मे चोरी की घटना होने की बात बताई।