ट्रेन से हुआ दर्दनाक हादसा , कटा पैर। जनपद कुशीनगर के दुदही ब्लॉक अन्तर्गत बास गाव सिकटिया निवासी रंजन पटेल पुत्र नरेंद्र पटेल का रात्रि लगभग 10 पीएम पर डेमो ट्रेन से पैर कट गया। आस पास के ग्रामीणों द्वारा 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया जहां पर हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल से भी रेफर कर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक बास गाव सिकटिया निवासी रंजन पटेल पुत्र नरेंद्र पटेल तमकुही रोड ट्रक पर खलासी का काम करता है । देर रात तकरीबन 10 पीएम पर तमकुही रोड से घर आ रहा था की तमकुहीरोड़ पकड़ीहार पूरब पट्टी जिन बाबा के स्थान के पास ट्रेन से उसका पैर कट गया। आस पास के ग्रामीणों के सहयोग से लडके का फ़ोटो सोसल मीडिया के माध्यम से वायरल कर लडके के घरवालों को सूचना दी गई। घर वालों के द्वारा लड़के को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर हालत गंभीर होने के कारण वहां से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । अभी भी मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है

कुशीनगर के युपी बिहार सीमा पर मन्दिर के अन्दर अज्ञात लोगों ने लगाई आग,बिगडा माहौल। कुशीनगर जिले से सटे युपी बिहार सीमा पर स्थित छतर पट्टी पंचायत अहिरौली दुबौली के प्रखंड कुचायकोट जिला गोपालगंज से एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है।

कुशीनगर: रेडिमेनट के दुकान में लगी भीषण आग, 10, लाख के नुकसान, अजय उर्फ लल्लू ने किया दौरा, बढ़ाया ढांढस। कुशीनगर जनपद के तमकुही ब्लाक क्षेत्र अन्तर्गत तुर्कपट्टी बाजार में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते सारा समान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि यह दुकान बैरिस्टर मद्धेशिया का है।इस घटना में दस लाख का सामन जलने का अनुमान लगाया जा रहा है

दुकानदार समेत तीन लोग घायल अस्पताल में इलाज जारी, काफी मशक्कत के बाद दुकान से निकल गई पुलिस की जीप

किसी प्रकार की जन तथा पशुओं की हानि नहीं हुई। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बुझाया आग

कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र में संचालित गन्ना लदे मानकों के विपरीत ट्राला दुर्घटना की वजह बना। टेकुआटार स्थित लहवारी मोड़ पर ट्राला ओवरटेक के दौरान दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक चालक घायल हो गए। एक बाइक चालक गन्ना लदी ट्राला के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया तो दूसरा बाईक चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने घायल को ट्राले के नीचे से निकल एम्बुलेंस की मद्द से अस्पताल भेजवाया। डीएम द्वारा सख्त निर्देश के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मानकों के विपरीत निर्मित अवैध ट्रालो पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहे। इस अवैधट्रालो के कारण रामकोला थानाक्षेत्र के टेकुआटार लहवारी मोड़ के पास हादसा हो गया। रामकोला त्रिवेणी चीनी मिल की गन्ना लदी ट्राला गोबरही की तरफ से आरहा था। जिसे ओवरटेक करने के दौरान मोड़ पर ही दो बाईक आपस में टकरा गया। जिसमे एक बाईक चालक टेकुआटार बड़वा छापर निवासी धर्मेंद्र राजभर पुत्र गोगा राजभर को हल्की चोटे आई मौका देखते हुए धर्मेंद्र राजभर फरार हो गया। तो वहीं दूसरा बाईक चालक कप्तानगंज निवासी राजकुमार गन्ना लदा ट्राला के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको स्थानीय लोगो की मदद से एंबुलेंस द्वारा रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां राजकुमार की हालत चिंताजनक बनीं हुई है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बाईकों को कब्जे में लेते हुए। गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राला को भी स्थानीय लोगों के साथ पुलिस साइड में कराती हुई ट्रैक्टर की चाभी कब्जे में ले ली और कार्यवाही में जुटी हुई है। रामकोला थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया दो बाइको की आपस मे एक अनियंत्रित होकर ट्राले के निचे गिरा जिससे वह घायल हो गया पुलिस आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई हैं।

उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर जिले के एक श्रोता ने बिले वामी के माध्यम से बताया है की दुदही विकास खण्ड के ग्राम पंचायत ठाढ़ीभार के झरही पुल पर एप्रोच नहीं होने से आयदिन दुर्घटना हो रही है। लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से मांग किया है कि पुल का एप्रोच जल्द से जल्द बनवाया जाय। जिससे दुर्घटना नहीं हो।

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर जिले के मनोज कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की खोट्ठा से पकड़ी ग्रामसभा जाने वाला मार्ग है जर्जर। पिच सड़क टूटकर गड्ढे में हो गई है तब्दील इससे राहगीरो को उठानी पड़ती है काफी मुसीबत

दुर्घटना कर भाग रहा था बोलेरो। आमंत्रित होकर मकान के दीवार से टकराकर पलट गया। हाटा कोतवाली क्षेत्र के पटनी मोड़ की घटना