गांव को स्वच्छ बनाने के लिए कभी ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारियों की सरकार ने नियुक्ति की थी, लेकिन गांव को स्वच्छ रखने की मंशा को अब पलीता लग रहा है। क्योंकि गांव से सफाई कर्मचारी अब नदारद हो चुके हैं। गांव में कूड़े का अंबार लगता जा रहा है।नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के सिरसिया कला के विरभान टोला की हालत यही है। यहां पर ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी तो तैनात हैं, लेकिन वह गांव में सफाई करने के लिए आते ही नहीं हैं।       पीएम मोदी स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गांव में तैनात स्वच्छता दूत स्वयं अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। दरअसल, कुछ साल पहले प्रदेश सरकार ने गांव को स्वच्छ रखने को लेकर सफाई कर्मियों की नियुक्ति की थी। इससे सरकार की मंशा साफ थी की सफाई कर्मी गांव में रहकर गांव को स्वच्छ बनाने रखने का काम करेंगे, लेकिन नियुक्ति के बाद कुछ दिन तक तो सफाई कर्मियों ने गांव में काम किया। उसके बाद अचानक गांव से नदारद हो गए।विरभान टोला के किशोर,रामनिवास, गृस,बृजेश,कुमार,हरेंद्र आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस टोला में तो सफाईकर्मी आते ही नहीं हैं। गांव वालों को खुद ही सफाई करनी पड़ती है। सफाई कर्मी प्रधान और ब्लॉक कर्मचारियों की मिलीभगत से सेटिंग और गेटिंग के खेल से अब सफाई नहीं करते। फिलहाल जमीनी हकीकत यही है कि सफाई कर्मी अब गांव से नदारद हो चुके हैं। गांव में कूड़े का ढेर लग रहा है। इस संबंध में जिम्मेदारों ने कहा कि अगर किसी गांव से कोई शिकायत आती है तो आरोपी सफाई कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले की जांच भी कराई जाएगी। 

आपको बतादे की बीती देर रात को शराब के नशे में बाइक से तमकुहीराज से घर जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार रंजीत यादव पुत्र नगीना यादव उम्र 24 वर्ष निवासी दत्तपट्टी थाना कटेया, जिला गोपालगंज बिहार तमकुही समउर मार्ग पर अनियंत्रित होकर पिच सड़क पर गिर पड़ा। सूचना पर पहुँचे परिजन घायल को सीएचसी तमकुही लाये। जहां चिकित्सकों ने घायल का परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक करवाई शुरू कर दी हैं।

आपको बतादे की नगर पंचायत तमकुहीराज के पुरानी तमकुही में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गयी। इस मारपीट के घटना में सुबास पटेल पुत्र फौदी पटेल उम्र 58 वर्ष के सर पर गम्भीर चोट लगी हैं। परिजन घायल को तत्काल सीएचसी तमकुही लाये जहां उनका इलाज चल रहा हैं। परिजनों के अनुसार दूसरे पक्ष से उनका पुराना जमीनी विवाद हैं। उसी को लेकर विवाद हुआ हैं।

आपको बतादे की बीते महीने के 17 तारीख को तमकुहीराज थाना क्षेत्र के टड़वा दाहूगंज मार्ग पर गोड़ईता के पास संजय पुत्र मोती चंद निवासी ठकरहा, जिला पश्चिम चंपारण बिहार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। मृतक के बहनों का आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति जो तमकुहीराज थाना क्षेत्र के दाहूगंज में दुकान चलाता हैं उसी ने साजिश कर मेरे भाई की हत्या कराई और पुलिस को मेरे भाई को अपना रिश्तेदार बताया था। उनका आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने घटना की जानकारी भी नहीं दी। मृतक के बहनों का आरोप है कि उसने तमकुहीराज पुलिस को तहरीर दी हैं, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई करवाई नहीं कि हैं।

लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया था स्वास्थ्य उप केंद्र। जो जर्जर अवस्था में पहुंच गया। इस स्वास्थ्य केंद्र में लोग अपने जरूरत के सामान रख रहे हैं। कोई भी स्वास्थ्य कर्मी अब इन उपकेंद्र पर नहीं पहुंचता

हाटा विकास खंण्ड के गोबरही चौराहे पर जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते दिन के उजाले में भी स्ट्रीट लाइट जलती रहती है।

कुशीनगर जनपद में दिखा तेंदुआ, हमले में एक महिला व पुरुष घायल, लोगों में दहशत

आपको बतादे की तमकुहीराज थाना क्षेत्र के लतवाचट्टी में फोरलेन पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार कुलदीप कुमार पुत्र मनोज वर्मा निवासी रतनपुरा जिला गोपलगंज बिहार को जोरदार टक्कर मार दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँची एनएचएआई की एम्बुलेंस ने घायल को सीएचसी तमकुही पहुँचाया। जहा चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसके गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं।

आपको बतादे की सेवरही उपनगर में स्थिति एक निजी अस्पताल संचालक पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि उक्त अस्पताल संचालक ने उनके लड़की को अपने यहां काम पर रखा था। अब उनके लड़की का कोई पता नहीं लग रहा। पूछने पर अस्पताल संचालक मारपीट पर उतारू हो रहा। शिकायत करने पर सेवरही पुलिस पीड़ित महिला की मदद करने के बजाय उसके बेटे को ही चाटा मार दी और पीड़ित को ही धमकी दे रही हैं। पीड़ित महिला आज सीओ तमकुही से मिलने आई थी लेकिन दफ्तर बंद होने के कारण कल आने को कह वापस चली गयी।

क्रेडिट कार्ड नवीनीकरण के नाम पर डॉक्टर से मांगा ओटीपी। ओटीपी मिलने पर पांच बार में दो लाख 97 हजार रुपए निकाल लिये। डॉक्टर ने साइबर सेल में की है शिकायत।