हाटा स्थित बिरला शुगर मिल को जा रहा गाना लदा ट्रैक्टर ट्राला रोड पर पलटा ।कई घंटे हाईवे रहा जाम। एंबुलेंस भी जाम में फसी दिखी। कई यात्रियों की छुटी ट्रेन

पडरौना,कुशीनगर ! मिशन शक्ति अभियान फेज चार के तहत कोतवाली पडरौना की तरफ से महिला वरिष्ठ निरीक्षक चंदा यादव की तरफ से उनके टीम के सहयोगियों द्वारा नगर के रेलवे स्टेशन पर एंटी रोमियो टीम की ओर से भ्रमण करने के दौरान महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के समय एक महिला रेलवे स्टेशन पर रोते हुए मिली थी! महिला उपनिषद चंदा यादव की ओर से उक्त महिला को अपने तरफ से कोतवाली थाने में लाने के बाद सर्वप्रथम पानी पीने के लिए दिया गया,इसके बाद रोने का कारण पूछने पर उसने बताया कि वह अपने घर से परिवार के लोगों से नाराज होकर अपने घर से निकल गई थी,और रेलवे स्टेशन पर आकर रोटी थी,महिला उपनिषद श्री यादव ने उनका नाम पता पूछा तो उसने बताया कि वह तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के निवासी घोरठ गांव अनीता देवी पत्नी कमलेश कुशवाहा की घर की महिला थी! इस दौरान महिला उप निरीक्षक चंदा यादव ने अपने टीम के साथ कांस्टेबल अभय कुमार और महिला कांस्टेबल प्रियंका पटेल के सहयोग से तत्काल प्रभाव से उक्त महिला अनीता देवी के पति कमलेश को फोन करके कुशलधेम पूछते हुए थाने बुलाकर घरेलू पारिवारिक विवाद को समझा बुझा कर सकुशल उनके घर भेज दिया! इस दौरान मुस्कुराते हुए वे दोनों दंपति घर को चले गए!

तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई एक व्यक्ति की मौत दो लोग घायल अस्पताल में इलाज जारी

Transcript Unavailable.

कुशीनगर । गन्ना बहुल इलाका होने के कारण कुशीनगर जिले में चिनीमिल की संख्या 4 है। इन दिनों किसानों की सुविधाओं को देखते हुए उनका संचालन भी शुरू करा दिया गया है। लेकिन मिलों के संचालन के बाद जिम्मेदारों की मनमानी से संचालित मनको से बड़े ट्रालो कज प्रयोग आम लोगो की ज़िंदगी को खतरे में डाल रही हैं। उसी के साथ कृषि कार्यो के लिए रजिस्टर्ड ट्रैक्टरो के काटो से मिल तक गन्ना ढुलाई कराने के कमर्सिअल कमा में प्रयोग से सरकार को भी टैक्स का चुना लगा रही। आरटीओ ने अब मानकों को दरकिनार करने वाले करने वाले ट्रालो के संचालन पर पूर्णतः रोक गलाने की बात कही है। चिनीमिल द्वारा मामले को दरकिनार करने पर सख्त कार्यवाही की बात कही है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.