आपको बतादे की तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के गांव जवहीँ दयाल के पुरवा ततवा टोला निवासी दिव्यांग सूर्यबली के जमीनी विवाद की समस्या का संज्ञान लेकर एसडीएम विकास चन्द्र मौके पर पहुँच खाट पर बैठ शांति पूर्वक दिव्यांग व ग्रामीणों की पूरी बात सुनी, फिर राजस्व टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण कर गुण और दोष के आधार पर आवश्यक करवाई का भरोसा दिया। जिससे दिव्यांग के परिजनों में खुशी देखने को मिली। एसडीएम के इस तरह एक कमजोर व्यक्ति के शिकायत पर पहुँच न्याय करने की खूब चर्चा हो रही।

कुशीनगर जिले के नगर पंचायत सुकरौली में खुलेआम घूम रहा है छुट्टा पशु। छुट्टा पशु जिस रास्ते से गुजरता है उधर का रास्ता साफ हो जाता है ।कई लोग छुट्टा पशु के हमले से घायल भी हो गए हैं।

कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 28 हेतिमपुर चौराहे की घटना

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कुशीनगर जिले के हटा में राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने के लिए निकला पथ संचलन

कुशीनगर जिले के हाटा विधानसभा की सड़कों के मरम्मत कार्य तथा चौड़ीकरण के लिए हाटा विधायक मोहन वर्मा द्वारा सदन में उठाया गया मुद्दा।

*।* कुशीनगर। जिले में मिलों के संचालन शुरू होने बाद जिम्मेदारों की मनमानी से संचालित मनको से बड़े ट्रालो के कारण आम लोग काफी परेशान है। अधिकारियों के कागजी आदेशो पर भी मिल प्रबन्धन अवैध ट्रालो का संचालन नही रोक रहा। जिससे आम लोगो की ज़िंदगी को खतरे में है। जिसको लेकर अब किसान यूनियन की एक इकाई के जिलाध्यक्ष ने भी जिलाधिकारी को ज्ञापन शौपा पुर्णतः बन्द करने की मांग किये है। किसानों की आड़ में चीनीमिल प्रबंधन कृषिकार्यो के लिए रजिस्टर्ड ट्रैक्टरो लगे ट्रालो द्वारा काटो से चीनीमिल तक गन्ना ढुलाई करा रही है। जिसको लेकर भारती किसान यूनियन की अम्बावता इकाई के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने डीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया की किसानों की आड़ में मिल प्रबंधन किसानों के ट्रैक्टर को कमर्सिअल कमा में प्रयोग कर रहा है। जिससे सरकार को भी टैक्स का चुना लगा रही।पैसा बचाने के लिए मिल प्रबंधन के द्वारा गन्ना ढोने में दूनी या तीन गुने आकर के अवैध ट्रालो का निर्माण कराया जाता है। उन्हें खींचने के लिए ट्रैक्टर का प्रयोग होता। जो ट्रैक्टर कृषि कार्य हेतु रजिस्टर्ड है। पर कमर्शियल कामों में कुशीनगर जिले में इसका अंधाधुंध प्रयोग हो रहा है। जिससे सरकार को मिलने वाले टैक्स की चोरी होती वही दूसरी ओर ट्रैक्टर से जुड़े इन ट्रालो को कई बार ओवरटेक करने में गलत अंदाज लगता हैं। ट्रैकर चलने वाले चालको का लाइसेंस भी उचित नही होता है। बीते कुछ वर्षों से अबतक ईन ट्रालो के कारण हुई दुर्घटनाओ में 50 से भी ज्यादा लोग अपनी या तो जान गवा चुके या अपंग हुए हैं। लेकीन यातायात विभाग अवैध ट्रालो के आकार और ढुलाई पर कृषि और किसानों का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ देता हैं। हालांकि डीएम कुशीनगर ने इनको पूर्णतः प्रतिबंधित करने का आदेश पहले ही दे दिया है लेकिन उनका आदेश सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। जिसे धरातल पर लाकर कई मासूम लोगो की जिंदगी बचाई जा सकती है।

पोखरे में दबंगों द्वारा किया गया अतिक्रमण को राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया गया।

कुशीनगर जनपद में गल्ला मंडी के थोक एवं फुटकर भाव

नगर पंचायत दुदही के वार्ड संख्या 8 भदर कोटेदार के मोहल्ले में विद्युत पोल नहीं होने से मोहल्लेवासियों को विद्युत आपूर्ति में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनहित में विद्युत पोल लगवाने की मांग किया है।

Transcript Unavailable.