लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया था स्वास्थ्य उप केंद्र। जो जर्जर अवस्था में पहुंच गया। इस स्वास्थ्य केंद्र में लोग अपने जरूरत के सामान रख रहे हैं। कोई भी स्वास्थ्य कर्मी अब इन उपकेंद्र पर नहीं पहुंचता

जर्जर और पुराने विद्युत तारों की समस्या को ध्यान में रख प्रदेश सरकार ने नगर पंचायत दुदही में लगे जर्जर और लटकते विद्युत तारों को बदलने का कार्य शुरु कर दिया है। इससे लोगों को दुर्घटना से बचाव होगी तो फाल्ट की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

नगर पंचायत दुदही के अध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान आलम ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिले और नगर पंचायत की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने उप मुख्यमंत्री से नगर पंचायत के विकास के लिए अतिरिक्त बजट अवमुक्त कराने की मांग किया।

हाटा विकास खंण्ड के गोबरही चौराहे पर जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते दिन के उजाले में भी स्ट्रीट लाइट जलती रहती है।

भाजपा नेता कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

कुशीनगर,हाटा विकास खण्ड के रामनगर में क्षेत्र पंचायत से लगा यह आरो प्लांट आज तक चालू नहीं हो सका लाखों की लागत से लगने वाले आरो एटीम से पानी ग्रामीणों को नसीब नहीं हो सका हैं

इस ब्लड बैंक में नौजवान ब्लड भी कर सकेंगे डोनेट। मरीजो के लिए हमेशा ब्लड रहेगा मौजूद

बालू खदान माफिया हुए फरार प्रशासन ने बालू लदी नाव को जेसीबी से तुड़वाया

भगवान बुद्ध की नगरी कुशीनगर घूमने आए थे दोनों बाइक सवार। कुशीनगर गेट के सामने ही दोनों बाइको की आपस में हो गई भिड़ंत

ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो गम्भीर परिजन लाये सीएचसी तमकुही जिला अस्पताल हुए रेफर तरयासुजान थाना क्षेत्र के तमकुही सिसवा मार्ग पर स्थित दनियाड़ी बाजार में सीमेंट लेकर जा रहा ट्रक (ट्रेलर) ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार अनुज राय पुत्र आद्या राय निवासी छपरा दल राय व पिंटू राय पुत्र बलराम राय निवासी अहिरौली दुबौली नरहवा गोपालगंज बिहार बुरी तरह जख्मी हो गये। घटना की सूचना पर पहुँचे परिजन घायलों को सीएचसी तमकुही लाये, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं।